Description
कोरोना सुरक्षा काढ़ा: यह विशेष रूप से कोरोना से सभी की सुरक्षा हेतु बनाया गया है। इसमें पिप्पली बड़ी इलायची दालचीनी और अजवाइन मिलाया जाता है। ग्रीष्म ऋतु में इसमें छोटी इलायची और मुलेठी भी मिलाई जाती है। फेफड़ों को स्वच्छ एवं मजबूत बनाता है। जिसके कारण कोई भी वायरस या बैक्टीरिया उन पर आक्रमण नहीं कर सकता। 1/4 चम्मच काढ़े का चूर्ण लेकर एक कप पानी में स्वादानुसार गुड़ मिलाकर एक उबाल लाकर ठंडा करके पिएं। यदि ज्वर है तो काढ़े की मात्रा प्रति कप एक चम्मच होनी चाहिए एवं इसे दिन में तीन बार गर्म ही लेना चाहिए।
Corona care decauction: It is a decoction prepared to protect from Corona virus. It is made by mixing pippali, large cardamom, celery and cinnamon. Small cardamom, Mulethi should be added to protect from summer heat. It can be taken every day instead of tea to keep our lungs strong and clean to fight against Corona or similar virus and other bacterial infections. This will also help to subside Pollen or dust allergies during change of season or in early morning. In that case it should be prepared like black tea by taking ¼ tea spoon Kaadhaa instead of tea and Jaggery instead of sugar.
Reviews
There are no reviews yet.