The sweat does not dry on the skin during the humid summer season, similarly there is wetness in the scalp under the hair. We cannot apply cosmetic powder there. If you wash with shampoo, to get foam, the skin becomes alkaline. Applying oil on it causes stickiness and the sweat does not dry at all. Hence infections like dandruff occur. If the lemon is rubbed on the head, the oil also comes out and the acidic surface also forms on the skin. But small lesions of already infection open, so there is a burning sensation. The hair enhancer Keshvardhak has shikhake, ritha, which cleanses. Nagar motha is jatamansi, mehndi, amla, which nourishes. Bhringraj is for natural blackness. Kapoor Kachli is meant for aroma with nutrition. All these are acidic. It does all the work. There is no soap, so hair doesn’t get dry and brittle. The oil shouldn’t be applied on scalp in this season.Oil can be applied on hairs.
उमस वाली गर्मी के मौसम में जिस तरह त्वचा पर पसीना नहीं सूखता, उसी तरह बालों के नीचे सिर की त्वचा में भी गीलापन रहता है। वहां हम पाउडर नहीं लगा सकते। यदि झाग वाले शैंपू से धोते हैं, तो वहां की त्वचा क्षारीय हो जाती है। उस पर तेल लगाने से चिपचिपाहट हो जाती है और पसीना बिल्कुल नहीं सूखता। इसलिए डैंड्रफ जैसे इंफेक्शन होते हैं। सिर पर नींबू रगड़ लिया जाए तो तेल भी निकल जाता है और त्वचा पर अम्लीय सतह भी हो जाती है। किंतु पहले से हो चुके इंफेक्शन के छोटे-छोटे घाव खुल जाते हैं, इसलिए जलन होती है। केशवर्धक में शिकेकाई, रीठा है, जिससे सफाई होती है। नागर मोथा, जटामांसी, मेहंदी, आंवला है, जिससे पोषण होता है। भृंगराज स्वाभाविक कालेपन के लिए है। कपूर कचली पोषण के साथ सुगंध के लिए होती है। यह सब अम्लीय क्रिया करते हैं। उससे सारे काम हो जाते हैं और साबुन का क्षार भी नहीं होता। इसलिए बाल रूखे भुरभुरे भी नहीं होते। अभी सिर पर तेल कम लगाना चलता है, बालों पर तेल लगाएं।