अनिरुद्ध मंत्री (बार-बार आने वाला ज्वर, साइनोसाइटिस, कब्ज एवं उच्च रक्तचाप)
फेफड़ों में विकार जमा होते जाने के कारण आपको बार बार सर्दी खांसी ज्वर एवं अब उच्च रक्तचाप की शिकायत हो रही है। यही आगे फेफड़ों में फाइब्रोसिस का कारण बनती है। इन सभी समस्याओं का मूल कारण फेफड़ों की शुद्धि आवश्यक है। इसके लिए आपको पूर्ण आहार-विहार पालन एवं प्रातः काल कफ निःस्तारक वनस्पतियां लेने की आवश्यकता है। पूर्ण पथ्य अपथ्य का पालन भी अति आवश्यक है। योग एवं रसाहार पुस्तक में पृष्ठ 107 पर दिया गया लेख पढ़ें अथवा विस्तार से परामर्श लें।
Aniruddha Mantri (Due to the accumulation of foreign matter in the lungs, you are repeatedly complaining of cold, cough, fever and now high blood pressure. This may further causes fibrosis in the lungs. Toxemia in lungs is the root cause of all these problems. Lung purification is necessary. For this, you need to follow a complete dietary program and take phlegm-free vegetation in the morning. Adherence to complete follow of Pathya-Apathya is also very important. Read the article on page 107 in the book Yoga and Rasahara or consult in detail.