वृक्षारोपण
टीम रसाहार ग्राम रसीदपुर रायसेन में वृक्षारोपण करते हुए।
कैंसर दिवस के अवसर पर टॉप-एन-टाउन चौराहा न्यू मार्केट भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में 750 लोगों ने निःशुल्क गेहूं के जवारे के रस का सेवन किया और उनके स्वास्थ्य वर्धक तथा रोग निवारक गुणों को जाना। टीम रसाहार ने इस जनजागरण अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। स्थानीय व्यवसाइयों ने भी पूर्ण सहयोग किया। राजनैतिक नेतृत्व ने कार्यक्रम में सम्मिलित हो कर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की. सभी को बधाई एवं आभार. फोटो देखना न भूलें।