कैंसर दिवस 04-02-14 पर

कैंसर दिवस 04-02-14 पर

 कैंसर दिवस 04-02-14 पर

वयोवृद्ध

आज के सांसद महोदय कल के रसाहार प्रेमी
पढ़ें और जानें
स्कूल से लौटते समय रसाहार का आनंद
आओ बताएं क्या है रसाहार
जानो और समझो
साधू या सांसारिक गांव के हों या शहरी, सबके लिए रसाहार
पता नहीं कैसा है स्वाद
एक बार प्राकृतिक आहार भी लीजिए
हम जैसे करते हैं तुम भी करो न
Student’s view
Public Program
Educating Government
Understanding Rasahara in New Market Bhopal

कैंसर दिवस पर कार्यक्रम

कैंसर दिवस पर कार्यक्रम

 

कैंसर दिवस के अवसर पर टॉप-एन-टाउन चौराहा न्यू मार्केट भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में 750 लोगों ने निःशुल्क गेहूं के जवारे के रस का सेवन किया और उनके स्वास्थ्य वर्धक तथा रोग निवारक गुणों को जाना। टीम रसाहार ने इस जनजागरण अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। स्थानीय व्यवसाइयों ने भी पूर्ण सहयोग किया। राजनैतिक नेतृत्व ने कार्यक्रम में सम्मिलित हो कर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की. सभी को बधाई एवं आभार. फोटो देखना न भूलें।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Theme: Overlay by Kaira
Bhopal, India