स्वयं स्वस्थ रहने हेतु, अपनी रसोई को अपनी क्लिनिक बनाने हेतु, रसाहार केंद्रों में कार्य करने हेतु अथवा उनके संचालन हेतु उपयोगी अध्ययन
Studies useful for to be self dependency of health issues, to use your kitchen as your clinic, working in Rasahara centers or for their operation.
रसाहार कोर्स (Offline) का विवरण इस प्रकार है-
पाठ्यक्रम का नाम
रसाहार सर्टिफिकेट कोर्स
पाठ्यक्रम अवधि 3 माह
फीस ₹7000
माध्यम हिंदी
कक्षाओं की संख्या 30
अतिरिक्त ₹1000 राशि के साथ 10 अतिरिक्त ऑनलाइन कक्षाएं भी ली जा सकती हैं।
कक्षा का स्थान-
आरोग्य रसाहार केंद्र, एम्स के सामने साकेत नगर, भोपाल
प्रवेश प्रारंभ दिनांक 15 दिसंबर, 15 जून
अध्ययन प्रारंभ दिनांक 1 जनवरी, 1 जुलाई
आवश्यक डाक्यूमेंट- आठवीं या कोई आगे की मार्कशीट, आधार, पैन
30 कक्षाएं प्रति मंगलवार एवं शुक्रवार दोपहर 2 से 3 बजे तक।
महिला या पुरुष /विद्यार्थी, आयु का बंधन नहीं
The details of the Rasahara course (Offline) are as follows-
Name of the course-
Rasahara Certificate Course.
Course Duration 3 Months
Fee ₹7000
Medium Hindi
No. of Classes 30, Every Tus. & Fri.
10 additional online classes can also be taken with an additional ₹1000 amount.
Classroom Location Arogya Rasahara kendra, Opposite AIIMS Saket Nagar.
Admission start date 15 December.
Study Start Date 1 January 2024.
Educational Qualification- Eighth passed onwards. No age boundation, female or male / student.
पाठ्यक्रम उत्तीर्ण करने के बाद –
सत्र के एक विद्यार्थी को नया रसाहार केंद्र खोलने हेतु सहयोग निश्चित
इस पाठ्यक्रम को उत्तीर्ण करके कोई भी व्यक्ति स्वयं रसाहार केंद्र का संचालन कर सकता है,
रसाहार केंद्र मे नौकरी पा सकता है, स्वयं स्वस्थ रहने के उपाय जान सकता है, अनेक घरेलू उपचार की वस्तुएं स्वयं बना सकता है,
यदि वह 12वीं पास है, तो आने वाले समय में प्रारंभ होने वाले 1 वर्षीय रसाहार पाठ्यक्रम को पास करके रसाहार परामर्शदाता भी बन सकता है।
उपरोक्त फीस में पाठ्यक्रम की अध्ययन सामग्री भी प्राप्त होगी, जिसका उपयोग आगे जीवन भर भी आवश्यक है।
रसाहार कोर्स (Online)
जड़ी बूटियों से उपचार सीखने हेतु, संपर्क- 9425027273
मानसरोवर विश्वविद्यालय एवं आरोग्य भारती के सहयोग से आरोग्य योग एवं रसाहार शोध समिति द्वारा संचालित 3 माह का रसाहार कोर्स प्रवेश प्रारंभ।
कोर्स का नाम- रसाहार सर्टिफिकेट कोर्स, कोर्स अवधि- 3 माह, फीस- ₹8000, माध्यम- हिंदी, आयु सीमा- कोई नहीं
अध्ययन प्रारंभ- शारदीय नवरात्र प्रारम्भ दिनांक 15 अक्टूबर 2023
अध्ययन अवधि- कुल 3 माह में 10 कक्षाएँ।
कोर्स उत्तीर्ण करने के बाद- प्रत्येक सत्र से एक विद्यार्थी को ₹7000 की नौकरी संभावित, इस कोर्स को उत्तीर्ण करके कोई भी व्यक्ति स्वयं रसाहार केंद्र का संचालन कर सकता है, रसाहार केंद्र में नौकरी पा सकता है, स्वयं स्वस्थ रहने के उपाय जान सकता है, अनेक घरेलू उपचार की वस्तुएं स्वयं बना सकता है, आने वाले समय में प्रारंभ होने वाले 1 वर्षीय रसाहार कोर्स को पास करके रसाहार परामर्शदाता भी बन सकता है, सत्र के विद्यार्थियों को नया रसाहार केंद्र खोलने हेतु सहयोग निश्चित। उपरोक्त फीस में कोर्स की अध्ययन सामग्री भी प्राप्त होगी, जिसका उपयोग आगे जीवन भर आवश्यक है।
Rasahara Course (Online)
Learn herbal remedies, contact- 9425027273
Admission started for the 3 month Rasahar course conducted by Arogya Yoga and Rasahar Shodh Samiti in collaboration with Mansarovar University and Arogya Bharti.
Course Name– Rasahara Certificate Course, Course Duration- 3 Months, Fee- ₹ 8000, Medium- Hindi, Age Limit- None
Start of study – Sharadya Nakshatra date 15 October 2023
Study Duration- Total 10 classes in 3 months.
After doing course – you can get a job of ₹ 7000 in any Rasahara Kendra, by learning this course, any person can run a Rasahara Kendra on his own, can get a job in a Rasahara Kendra, can learn ways to stay healthy. Can become a master of preparing many home remedies himself, can also become a Rasahara consultant by passing the 1 year Rasahara course which will be started as soon as possible. You will also get the study material of this course is available on this website in the shop, which is necessary for further use throughout life.
The study material of the course will also be received in the above fee, which is necessary for the whole life.
After passing the course, Cooperation assured for a student of the session to open a new Rasahara Kendra. By passing this course, any person can run Rasahara Kendra himself, can get a job in Rasahara Kendra, can know the ways to stay healthy, can make many home remedies himself,
आप सभी से निवेदन है कि, अधिकाधिक विद्यार्थियों को यह पाठ्यक्रम पढ़ने हेतु प्रेरित करें तथा स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करें।
All of you are requested to motivate more and more students to study this course and play their role in building a healthy society.
जिस प्रकार भोपाल में पिछले 18 वर्षों से रसाहार केंद्रों का सफल संचालन हो रहा है, अब उनकी संख्या 6 है, प्रतिदिन ताजे वनस्पतियों के रस प्राप्त करने वाले लाभार्थियों की संख्या लगभग 300 है और उन केंन्द्रों में रोजगार पाने वालों की संख्या 30 है, उसी प्रकार भोपाल में सैकड़ों रसाहार केंद्रों की आवश्यकता है। अन्य शहरों में भी सैकड़ों रसाहार केंद्रों की आवश्यकता है। ऐसा करने से भारत के नागरिकों में उन्हें उपलब्ध वनस्पतियों का उपयोग करके स्वस्थ रहने की जागरूकता बढ़ेगी। इस हेतु रसाहार परामर्शदाताओं का निर्माण एवं रस बनाने वाले कार्यकर्ताओं का निर्माण भी उसी के अनुरूप आवश्यक है। इस हेतु आरोग्य योग एवं रसाहार शोध समिति की ओर से यह प्रथम प्रयास है।
The way Rasahara Kendras have been running successfully in Bhopal for the last 18 years, now their number is 6, the number of beneficiaries receiving fresh Herbal juices daily is about 300 and the number of people getting employment in those centers is 30. Thus hundreds of Rasahara centers are needed in Bhopal. There is a need for hundreds of Rasahara centers in other cities as well. By doing this, the awareness of the citizens of India to stay healthy by using the flora available to them will increase. For this, creation of Herbal juice counselors/Consultant and creation of Herbal juice making workers is also necessary accordingly. For that, this is the first effort by Arogya Yoga and Rasahara Shodh Samiti.