कंजेक्टिवाइटिस होने पर आंखों में फिटकरी का पानी डालें या उससे आंखें धोएं या आंखों में गेहूं के जवारे के रस का आई ड्राप डालें।
नाक बहने वाला सर्दी जुकाम छींकें आंख नाक कान आदि में खुजली हो तो अदरक का रस बराबरी से शहद मिलाकर थोड़ी-थोड़ी देर में एक-एक चम्मच लें।
बुखार आने पर कालमेघ का रस लें, एक मुट्ठी अजवाइन को 1 लीटर पानी में उबालकर छानकर पिएँ।
कोरोना हो जाए, साइनस में कफ भर जाने के कारण सिर दर्द होता हो या सर्दी बिगड़कर बहुत अधिक कफ खांसी इत्यादि हो जाए, सांस लेने में तकलीफ हो, नाक बंद हो, गंध की अनुभूति न होती हो, सूखी खांसी ठीक नहीं होती हो, तो अडूसा तुलसी गिलोय ग्वारपाठा हल्दी का रस लें, नियमित रूप से मध्यम पिप्पली चटनी का सेवन करें।
सर में फुंसियां होती हों तो केश्वर्धक या जादू मिट्टी से सिर धोएं।
पसीने में बदबू है या पसीने के स्थानों पर कोई इंफेक्शन होता हो तो चन्दन पलाश उबटन से स्नान करें या सर्वांग मिट्टी स्नान करें, संजीरा चंदन पाउडर लगाएँ।
चेहरे पर या कभी-कभी हाथों और पीठ पर भी मुंहासे होते हों तो प्रतिदिन स्नान के समय चन्दन पलाश उबटन लगाना चाहिए, जादू मिट्टी से सर्वांग मिट्टी लेप करना चाहिए।
कब्जियत हो तो अमलतास रस या पाचक रस या पाचक चटनी का सेवन करें।
गैस अधिक होती हो तो पाचक रस का सेवन करें।
पीलिया हो गया हो तो जवारे गिलोय भुई आंवला ग्वारपाठा का रस लेना शुरू करें, बताए गए पथ्य का पालन करें।
एसिडिटी हो तो परामर्श लेकर तदनुसार रस लेना शुरू करें।
शरीर में विभिन्न विटामिन की कमी हो तो गेहूं के जवारे का रस या फलामृत का नियमित सेवन करें।
पाचन शक्ति कमजोर हो रही हो तो परामर्श लेकर नियमित रसाहार सेवन करें।
दांतों में दर्द मसूढ़े में सूजन, पस हो जाना, रक्त आना आदि कोई समस्या हो तो स्वदेशी दंत मंजन का उपयोग करें उसे रात भर इंफेक्शन के स्थान पर दबाकर ही सोएँ।
डेंगू मलेरिया या कोई वायरल बुखार हो जाए तो दोनों समय जवारे गिलोय तुलसी कालमेघ रस लें।
टाइफाइड हो जाए तो परामर्श लेकर तदनुसार पथ्य पालन करें और रस लेना शुरू करें।
फोड़े या बालतोड़ हो जाए तो रसाहार केंन्द्रों से पुल्टिस मंगवा कर बाँधें।
पहली बार बीपी, शुगर, TSH, कोलेस्ट्रॉल बढ़ा है तो शीघ्र परामर्श लेकर तदनुसार रसाहार सेवन शुरू करें।
In case of conjunctivitis, put alum water in the eyes or wash the eyes with it or put eye drops of wheat grass juice in the eyes.
If there is a runny nose, cold, sneezing, itching in the eyes, nose, ears etc., then mix ginger juice with honey in equal amounts and take one teaspoon at a time.
If there is fever, take Kalmegh juice, boil a handful of celery in 1 liter of water, filter and drink it.
If you have corona, if there is headache due to phlegm in the sinuses or if the cold worsens and there is excessive phlegm cough etc., if there is difficulty in breathing, nose is blocked, there is no sense of smell, dry cough does not get cured, then take juice of Adusa Tulsi Giloy Aloe Vera Turmeric, consume Madhyam Pippali chutney regularly.
If there are pimples on the head, then wash the head with Keshvardhaka or Jadu Mitti.
If there is a foul smell in the sweat or there is an infection in the sweaty areas, then take a bath with Chandan Palash Ubtan or take a full body mud bath, apply Sanjeera Chandan powder.
If there are pimples on the face or sometimes on the hands and back, then apply Chandan Palash Ubtan every day while bathing, apply Jadoo Mitti and apply mud all over the body.
If there is constipation, then consume Amaltas juice or Pachak juice or Pachak Chutney.
If there is excess gas, then consume Pachak juice.
If there is jaundice, then start taking the juice of Jaware Giloy Bhui Amla Aloe Vera, follow the prescribed diet.
If there is acidity, then take advice and start taking juice accordingly.
If there is a deficiency of various vitamins in the body, then take wheat grass juice or Phalamrit regularly.
If the digestive power is getting weak, then take advice and take regular juices.
If there is any problem like toothache, swelling in gums, pus, bleeding etc. then use indigenous toothpaste, press it on the infected area overnight and then go to sleep.
If you have dengue, malaria or any viral fever then take Jaware, Giloy, Tulsi, Kalmegh juice at both the times.
If you have typhoid then take consultation and follow the diet accordingly and start taking juice.
If you have boils or blisters then get a poultice from juice centres and tie it.
If BP, sugar, TSH, cholesterol has increased for the first time then take immediate consultation and start taking juice accordingly.