कोरोना की स्थितियों में दिनचर्या Daily routine during CORONA

कोरोना की स्थितियों में दिनचर्या Daily routine during CORONA

कोरोना से सुरक्षा हेतु ध्यान रखने योग्य बातें Corona care tips

कोरोना की स्थितियों में दिनचर्या कि उन बातों का पालन करना अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिनके कारण आपकी नासिका, मुख, गला और फेफड़े इतने स्वच्छ रहें कि, वायरस वहां पर टिक न सके। इस हेतु निम्न बातों का दिनचर्या में पालन करें प्रातः सूर्योदय से पूर्व उठ जाएं अपने दंत मंजन अथवा नीम, हल्दी, नमक, या सरसों का तेल आदि से मसूढ़ों एवं तालु की अच्छी तरह मालिश करें, नमक के पानी से नेति, कुंजल या गरारे करें।

In corona conditions, it is very important to follow the daily routine, due to which our nose, mouth, throat and lungs are so clean that the virus cannot survive there. For this, we should adapt this routine in the morning.

Get up before sunrise. Massage the gums and palate with Swadeshi danta manjan or neem, turmeric, salt, or mustard oil, etc. Neti, Kunjal or gargle with salt water.

आसन प्राणायाम ऐसे करें कि फेफड़ों में अच्छी तरह श्वास का आवागमन हो जाए। उदाहरण के लिए सूर्य नमस्कार, कपालभाति, भस्त्रिका, भ्रामरी, अनुलोम विलोम, उज्जाई इत्यादि।

प्रतिदिन स्नान अवश्य करें। साबुन भले ही न लगाएं, परंतु स्नान के पानी में नीम टेसू अथवा नींबू अवश्य डालें।

Practice asana pranayama in such a way that breathing can cleanse and enhance your lungs.
For example, Surya Namaskar, Kapalbhati, Bhastrika, Bhramari, Anulom Viloma, Ujjai etc. Take a bath every day. Use neem in bath water add Tesu or Lemon even if you do not apply soap on body.

दो समय भोजन करना योग्य है। नाश्ते में फल या अपक्व को आहार ही लें। भोजन सूर्योदय से 3 से 6 घंटे के बीच में करें। दूसरा भोजन उसके 6 घंटे बाद करें। जल सूर्यास्त के पूर्व अधिकाधिक पिएं, बाद में कम।

Eating twice daily is worth. Eat fruits or raw fruits in breakfast. Eat first meal between 3 to 6 hours from sunrise. Eat second meal 6 hours after that. Drink more water before sunset, less later if needed after sun set.

प्रातः काल फल, दोपहर दही छाछ और रात्रि में दुग्ध पान करना चाहिए। इसे उल्टा पुल्टा न करें।

Fruits should be eaten in morning, curd and buttermilk afternoon, and milk should be drunk at night. Do not reverse it.

रात्रि भोजन और निद्रा में कम से कम 2 घंटे का अंतर रखें परंतु रात्रि 10:00 से पूर्व सो जाएं।

Keep a gap of at least 2 hours between dinner and sleep, but sleep before 10:00 pm.

वर्षा ऋतु में होने वाले संभावित रोग एवं उनके रसाहार तथा आयुर्वेद उपचार

वर्षा ऋतु में होने वाले संभावित रोग एवं उनके रसाहार तथा आयुर्वेद उपचार

Possible diseases in the rainy season and their Rasahara and Ayurveda treatments –

कंजेक्टिवाइटिस- आंखों में गेहूं के जवारे का रस डालें। फिटकरी के पानी से आंखें धोएं।

Conjunctivitis- Add wheat sorghum juice to the eyes. Wash eyes with alum water.

डेंगू, चिकनगुनिया, कोरोना या अन्य वायरल ज्वर- गेहूं के जवारे का रस, गिलोय, कालमेघ एवं तुलसी का रस पियें।

Dengue, Chikungunya, Corona or other viral fever- Wheat grass juice, Giloy, Kalmegh and Tulsi juice.

उल्टी- नींबू, पानी, शहद, सेंधा नमक, अदरक का सेवन।

Vomiting- intake of lemon, water, honey, rock salt, ginger.

पेट में दर्द और मरोड़ के साथ आँव – कच्चे बेल फल का शरबत।

Colitis, Abdominal pain and torsion- Raw vine fruit syrup.

फोड़ा या बालतोड़-  गेहूं का आटा, सरसों तेल, अडूसा, हल्दी, फिटकरी, अलसी, ग्वारपाठा मिलाकर बनाया गया पुल्टिस गुड़हल के पत्ते पर रखकर बांधें।

Boil or Baltod- Pulttis made by mixing wheat flour, mustard oil, Adusa, turmeric, alum, linseed, Alovera juice and apply it covering with Gudhal leaves.

जुकाम- अदरक और शहद का रस।

Cold – Ginger and honey juice.

खांसी गला दर्द- पिप्पली चटनी का सेवन।

Cough and throat pain – The use of Pippali Chutney.

त्वचा रोग- जादू मिट्टी।

Dermatitis – Talismatic mud.

शरीर दर्द- गिलोय रस, अश्वगंधा रस एवं अरंडी के तेल का सेवन।

Body pain- Consumption of Giloy juice, Ashwagandha juice and castor oil.

पीलिया- अडूसा, तुलसी, गिलोय, भुई आंवला, ग्वारपाठा, अरंडी के पत्तों का रस।

Jaundice- Adhatoda, Tulsi, Giloy, Bhui Amla, Alovera juice, juice of castor leaves.

किडनी के रोग- गोखरू, पुनर्नवा, अपामार्ग, गिलोय, गेहूं के जवारे का रस।

Kidney diseases- Gokhru, Punarnava, Apamarg, Giloy, Wheatgrass juice.

पेट के कृमि- गिलोय गेहूं के जवारे ग्वारपाठा रस।

Worms of stomach – Juice of Alovera, Giloy wheatgrass.

शरीर में सूक्ष्म तत्वों की कमी- गेहूं के जवारे नारियल दूध।

Lack of subtle elements in the body – wheat millet coconut milk.

मुंह के छाले- आंवला, गिलोय, ग्वारपाठा रस।

Mouth ulcers- Amla, Giloy, Guarpatha juice.

पाइल्स- गिलोय, अमलतास, आंवला रस।

Piles – Giloy, Amaltas, Amla Juice.

दंत रोग- स्वदेशी दंत मंजन, नींबू छिलका चटनी।

Dental diseases- Swadeshi danta manjan, Lemon peel chutney.

स्नायु तंत्र के रोग जैसे पार्किंसन अल्जाइमर लकवा साइटिका स्पॉन्डिलाइटिस मायस्थेनिया ग्रेविस बल्बर पाल्सी शरीर में झुनझुनी- गिलोय अदरक अश्वगंधा शतावर ग्वारपाठा भृंगराज आंवला बबूल फली मकोय रस।

Diseases of the nervous system such as Parkinson’s, Alzheimer’s Paralysis, Spondylitis, Myasthenia Gravis, Bulbar Palsy, Tingling in the body- Giloy, Ginger, Ashwagandha, Asparagus, Alovera, Bhringraj, Amla, Acacia Pod, Macoya Juice.

वृद्धावस्था की मधुमेह- नीम, गिलोय, अडूसा, बेलपत्र, आंवला, ग्वारपाठा ।

Diabetes of old age- Neem, Giloy, Adusa, Belpatra, Amla, Alovera.

हमारा पूरा प्रयास यह है की कोरोना काल में आप सारे उपचार घर पर स्वयं ही कर सकें।

Our all effort so that everyone can do all the treatments at home during the Corona period.

Mouth ulcers, diarrhea, belching (मुंह के छाले, दस्त, डकारें)

Mouth ulcers, diarrhea, belching (मुंह के छाले, दस्त, डकारें)

वैष्णवी सिंह,

Vaishnavi singh,

All of this happens due to the indigestion. When the eaten food does not digest properly, Apana Vayu goes in the opposite direction. See the post of dietary rules on this website, or read the daily dietary rules in the book Yoga Rasahara. Follow it. Take food and water at the time mentioned in it. To get well now, fast until it all goes well. May have to fast for a day or two. Take fresh Belfal juice added with jaggery in it during fasting. Take lemonade, honey, rock salt and ginger. You may take both as many times, but do not take anything other than this. To cure mouth ulcers, grind lemon peels and mix in a little water and gargle with it again and again. We have lemon peel sauce made in Ganges water for sale. Swadeshi Danta Manjan is also available on shop page of this web sight. By sticking it on the ulcer and keeping it for overnight, the ulcer will be cured on the second day.

खाए हुए अन्य का पाचन ठीक से नहीं होने के कारण यह सब होता है। अपान वायु विपरीत दिशा में जाने पर डकारें आती हैं। इस वेबसाइट पर आहार नियम का पोस्ट देखें, या योग रसाहार पुस्तक में दैनिक आहार नियम पढ़ें। उसका पालन करें। उसमें बताए गए समय पर ही आहार और जल लें। अन्य किसी समय पर नहीं। अभी ठीक होने के लिए तब तक उपवास करें, जब तक यह सब बिल्कुल ठीक न हो जाए। शायद एक दो या 3 दिन भी उपवास करना पड़े। उपवास में ताजा बेलफल का रस गुड़ डालकर लें। नींबू पानी शहद सेंधा नमक और अदरक डालकर लें। दोनों चाहे जितनी भी बार लें, परंतु इसके अतिरिक्त कुछ अन्य न लें। मुंह के छाले ठीक होने के लिए नींबू के छिलके पीसकर थोड़े से पानी में मिलाकर उससे बार-बार कुल्ला करें। हमारे पास गंगाजल में बनी हुई नींबू छिलके की चटनी उपलब्ध है। स्वदेशी दंत मंजन भी उपलब्ध है। जिसे छाले पर चिपका कर रात भर सो जाने से दूसरे दिन छाला ठीक हो जाएगा।

Frequently occurring fever, Sinusitis, Constipation, BP (बार-बार आने वाला ज्वर, साइनोसाइटिस, कब्ज एवं उच्च रक्तचाप)

Frequently occurring fever, Sinusitis, Constipation, BP (बार-बार आने वाला ज्वर, साइनोसाइटिस, कब्ज एवं उच्च रक्तचाप)

अनिरुद्ध मंत्री (बार-बार आने वाला ज्वर, साइनोसाइटिस, कब्ज एवं उच्च रक्तचाप)
फेफड़ों में विकार जमा होते जाने के कारण आपको बार बार सर्दी खांसी ज्वर एवं अब उच्च रक्तचाप की शिकायत हो रही है। यही आगे फेफड़ों में फाइब्रोसिस का कारण बनती है। इन सभी समस्याओं का मूल कारण फेफड़ों की शुद्धि आवश्यक है। इसके लिए आपको पूर्ण आहार-विहार पालन एवं प्रातः काल कफ निःस्तारक वनस्पतियां लेने की आवश्यकता है। पूर्ण पथ्य अपथ्य का पालन भी अति आवश्यक है। योग एवं रसाहार पुस्तक में पृष्ठ 107 पर दिया गया लेख पढ़ें अथवा विस्तार से परामर्श लें।

Aniruddha Mantri (Due to the accumulation of foreign matter in the lungs, you are repeatedly complaining of cold, cough, fever and now high blood pressure. This may further causes fibrosis in the lungs. Toxemia in lungs is the root cause of all these problems. Lung purification is necessary. For this, you need to follow a complete dietary program and take phlegm-free vegetation in the morning. Adherence to complete follow of Pathya-Apathya is also very important. Read the article on page 107 in the book Yoga and Rasahara or consult in detail.

Keshvardhak केश वर्धक

Keshvardhak केश वर्धक

The sweat does not dry on the skin during the humid summer season, similarly there is wetness in the scalp under the hair. We cannot apply cosmetic powder there. If you wash with shampoo, to get foam, the skin becomes alkaline. Applying oil on it causes stickiness and the sweat does not dry at all. Hence infections like dandruff occur. If the lemon is rubbed on the head, the oil also comes out and the acidic surface also forms on the skin. But small lesions of already infection open, so there is a burning sensation. The hair enhancer Keshvardhak has shikhake, ritha, which cleanses. Nagar motha is jatamansi, mehndi, amla, which nourishes. Bhringraj is for natural blackness. Kapoor Kachli is meant for aroma with nutrition. All these are acidic. It does all the work. There is no soap, so hair doesn’t get dry and brittle. The oil shouldn’t be applied on scalp in this season.Oil can be applied on hairs.

उमस वाली गर्मी के मौसम में जिस तरह त्वचा पर पसीना नहीं सूखता, उसी तरह बालों के नीचे सिर की त्वचा में भी गीलापन रहता है। वहां हम पाउडर नहीं लगा सकते। यदि झाग वाले शैंपू से धोते हैं, तो वहां की त्वचा क्षारीय हो जाती है। उस पर तेल लगाने से चिपचिपाहट हो जाती है और पसीना बिल्कुल नहीं सूखता। इसलिए डैंड्रफ जैसे इंफेक्शन होते हैं। सिर पर नींबू रगड़ लिया जाए तो तेल भी निकल जाता है और त्वचा पर अम्लीय सतह भी हो जाती है। किंतु पहले से हो चुके इंफेक्शन के छोटे-छोटे घाव खुल जाते हैं, इसलिए जलन होती है। केशवर्धक में शिकेकाई, रीठा है, जिससे सफाई होती है। नागर मोथा, जटामांसी, मेहंदी, आंवला है, जिससे पोषण होता है। भृंगराज स्वाभाविक कालेपन के लिए है। कपूर कचली पोषण के साथ सुगंध के लिए होती है। यह सब अम्लीय क्रिया करते हैं। उससे सारे काम हो जाते हैं और साबुन का क्षार भी नहीं होता। इसलिए बाल रूखे भुरभुरे भी नहीं होते। अभी सिर पर तेल कम लगाना चलता है, बालों पर तेल लगाएं।

आषाढ़ एवं सावन Ashadha and Sawan

आषाढ़ एवं सावन Ashadha and Sawan

उत्तरायण अर्थात आदान काल का अंतिम दौर है। इसमें भी नौतपा सर्वाधिक क्षीण जीवन शक्ति की स्थिति है। पिछले 6 माह से मनुष्य की जीवन शक्ति कम होते होते इस समय न्यूनतम स्तर पर होती है। अतः आषाढ़ एवं सावन यह दोनों माह क्षीण बल वाले होते हैं। खाए हुए अन्न का पाचन कठिन होता है एवं रोग हो जाए तो वे ठीक होने में भी समय लगता है।
अभी शुगर, टी एस एच, बीपी, कोलस्ट्रोल, सर्दी जुकाम, स्पॉन्डिलाइटिस, शरीर दर्द या कोई अन्य समस्या सामने आती रहेगी।
(आयुर्वेद अनुसार भोजन काल, पथ्य, अपथ्य, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, योग एवं रसाहार पुस्तक में विस्तार से पढ़ सकते हैं।)
अतः इस समय दिनचर्या संबंधी कोई भी भूल न करें।
आपको योग एवं रसाहार पुस्तक में बताई गई है। उनको पूरा ध्यानपूर्वक पढ़कर उसका पालन करें।

नियमित दिनचर्या पालन और आहार-विहार का ध्यान रखकर ही आप स्वस्थ रह सकते हैं। रसाहार, प्राकृतिक चिकित्सा, होम्योपैथी आदि उपचार ऐसा सहारा है, जो आपको अपथ्य करने पर अनुभूत कराएंगे कि आपने गलती की है। रसाहार में उपलब्ध भरपूर पोषक तत्व आप को सहारा दे सकते हैं, होम्योपैथिक उपचार आपकी जीवन शक्ति बढ़ा सकते हैं।
परंतु ठीक तो आप नियमों के पालन से ही होंगे।

आषाढ़ एवं सावन यह दोनों माह न्यूनतम जीवन शक्ति के माह होते हैं। क्योंकि आषाढ़ का अंत होने पर सूर्य दक्षिणायन में जाता है, तब विसर्ग काल प्रारंभ होता है। इसके बारे में पुस्तक में विस्तार से दिया है। इसलिए सभी को अपनी स्वास्थ्य सुरक्षा के सारे मानदंड ध्यान रखने हैं-

  1. प्रतिदिन मल मूत्र का त्याग अच्छे से हो जाना चाहिए।
  2. पेट साफ हुए बिना अन्न न लें।
  3. मुख और आहार नली में कृमी न हों इसलिए प्रातः खाली पेट नींबू पानी शहद सोंठ सेंधा नमक अवश्य लें।
  4. रोम छिद्र खुले और कीटाणुओं रहित रहें, इसलिए स्नान हेतु उबटन या मिट्टी नींबू नीम टेसू का उपयोग करें, जो उबटन में डाले जाते हैं।
  5. रात्रि भोजन कम और हल्का करें।
  6. फास्ट फूड, तले हुए पदार्थ, चॉकलेट, बिस्कुट, ब्रेड, टोस्ट, नॉनवेज, कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम आदि से दूर रहें। देवशयनी एकादशी से सूर्य दक्षिणायन में जाता है और सभी के स्वास्थ्य सुधार शुरु होते हैं।

According to Bharatiya calender in the end of the month of Ashsdha it is end Uttarayan or the last phase of the Adana kala. Nine-days of nautapa is the time of weakest vitality condition for the human body. For the last 6 months, the life force of human is decreasing, at this time it is at the lowest level. Therefore, both Ashadh and Sawan are disease aggravating months. Digestion of eaten food is difficult and if disease occurs, it takes more than usual time to recover. Parameters like Sugar, Lipids, SGOT, SGPT, Uric acid can increase in this season. Micro nutrients can reduce due to aggravated Vata. So, don’t be careless in following Ahara-Vihara. You can read it in detail in the book Yoga and Rasahara.
Following strict regime of Ahara-Vihara can keep you fit. Rasahara, Ayurveda/Homeopathy/Naturopathy treatments are such ways which make you feel the mistakes you have done. Uncooked food like Rasahara can provide you micro nutrients which may reduce due to this season. Homeopathy treatment can improve vitality. Still DO REALIZE THAT YOU CAN KEEP YOURSELF FIT ONLY BY FOLLOWING STRICT REGIME OF AHARA-VIHARA.

Both Ashadh and Sawan are months of minimum vitality. Because at the end of Ashada, the Sun enters Dakshinayan, then the Visarga period begins. It is given in detail in the book “Yoga and Rasahara“. Therefore everyone has to take care of all the criteria of their health and safety. They should follow these points-

  1. Daily urine and feces should be removed properly. Do not take food without having a clean stomach.
  2. There should be no worms in the mouth and food pipe, so take lemon water honey dry ginger with rock salt in the morning on an empty stomach.
  3. Pores should be open and germ-free, so use a Ubatan or mud for bath. Ubatan is made of lemon neem tesu.
  4. Reduce quantity of dinner. It should be lite compared to lunch.
  5. Do not eat Fast food, fried foods, chocolate, biscuits, bread etc. Avoid toast, non-vegetarian food, cold drinks, ice, etc.
    As Surya enters Dakshinayan from Devshayani Ekadashi, everyone’s health
    begins improving.
ताली योग (Clap Yoga)

ताली योग (Clap Yoga)

शरीर में कहीं भी दर्द, सुन्नपन या अकड़न होने पर वहां रक्त संचार बढ़ाने की आवश्यकता होती है। इसमें ताली योग का बड़ा योगदान है। अपने ही हाथों से अपने प्रत्येक दर्द के स्थान पर हल्की-हल्की लगातार चपत देकर वहां पर रक्त संचार बढ़ाया जा सकता है। प्रतिदिन शरीर के नाजुक अंगों को छोड़कर आपने हाथ, पैर, पीठ, गर्दन, कंधे, पैरों के तलवे, आदि पर एक लाइन से चपत लगाते हुए या ताली बजाकर स्वयं ही रक्त संचार बढ़ाया जा सकता है। जब आप अधिक तेज हवा, कूलर या एसी में रहते हैं, तब यह योग अति आवश्यक है।

If there is pain, numbness or stiffness anywhere in the body, there is a need to increase blood circulation. Clap yoga is a major contributor to this. Blood circulation can be increased there by giving continuous pat to each and every place of pain with our own hands. You can increase blood circulation on your hands, feet, back, neck, shoulders, soles of feet, etc. by patting or clapping with your hands daily. In that case delicate parts of body should be excluded. Clap yoga is needful when you use fan, cooler or AC.

मधुमेह (Diabetes)

मधुमेह (Diabetes)

मिथिलेश कुमार जी,

Mithilesh kumar ji,

आप प्रतिदिन तीन आहार लेते हैं। पहला दोपहर 12:00 बजे दूसरा सायंकाल 6:00 बजे और तीसरा रात्रि 11:00 बजे। इसके स्थान पर दोपहर 12:00 बजे एवं सायं काल 6:00 बजे दो ही आहार लीजिए। रात 10:00 बजे तक सो जाएं प्रातः 6:00 बजे से पूर्व उठ जाएं। दोपहर बाईं करवट कुछ देर विश्राम करें, परंतु सोएं नहीं। आपका उच्च रक्तचाप भी कम होगा और शुगर भी कम होगी। पहले 10 दिन उपरोक्त पालन करते हुए प्रातः अडूसा गिलोय बेलपत्र गुडमार एवं नीम का रसाहार लीजिए। यह हमारे यहां से आपको उपलब्ध होगा। 10 दिन बाद शुगर चेक कीजिए। फिर 10 दिन बिना रस लिए इसी दिनचर्या के साथ रहकर दसवें दिन शुगर चेक करके मुझे बताएं। अवश्य लाभ होगा।

You take three diets daily. First at 12:00 noon, second at 6:00 pm and third at 11:00 pm. Instead, take only two meals at 12:00 pm and 6:00 pm. Sleep till 10:00 pm Get up before 6:00 in the morning. In the afternoon, let the left side rest for a while, but do not sleep. Your high blood pressure will also be low and sugar will also be low. For the first 10 days, following the above, in the morning, take Adusa Giloy Belpatra Goodmarr and Neem that is “Madhunashaka Rasa” as Rasahara. It will be available to you from us. Check sugar after 10 days. Then stay with this routine for 10 days without juice and check sugar on the tenth day and tell me. Will definitely benefit.

Open in Google Translate
मधुमेह

मधुमेह

Diabetes

ताजवर मुशर्रफ, भोपाल
आप प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे एवं सायंकाल सूर्यास्त से पूर्व भोजन कर लिया करें।
बीच-बीच में कुछ भी न खाएं।
नाश्ता न करें।
रात्रि जागरण न करें।
प्रातः जल्दी उठें।
10 दिन बाद शुगर की जांच करें।

बालों की सुरक्षा

बालों की सुरक्षा

Hair care

श्वेता भालेकर जी,
आप प्रतिदिन नारियल और आंवला अवश्य खाएं।
वट जटा तेल एवं केश वर्धक हमारे पास उपलब्ध है। केश वर्धक से सिर धोने के बाद वट जटा तेल लगाया करें।
रात्रि जागरण न करें।

Theme: Overlay by Kaira
Bhopal, India