आरोग्य उत्पाद

पिप्पली चटनी – बुखार, सर्दी, खांसी, आदि बढ़ गया हो, ILD, अस्थमा फेफड़ों के कैंसर अथवा कोई भी क्रॉनिक लंग इन्फेक्शन के रोगी अथवा अटैक आने की अवस्था में, हाइपोथायराइड, प्रातः गला दर्द करता हो, छींके आती हों, आंख नाक या कान में हमेशा खुजली होती हो, गले में चिपका हुआ कफ हमेशा लगता रहता हो। मूल्य ₹150/ ₹200/ ₹250

चंदन शरबत– यह एसिडिटी की गोली के स्थान पर लेना चाहिये। क्योंकि एसिडिटी की गोली से उस समय तो अतिरिक्त एसिड गोली से क्रिया करके समाप्त हो जाता है। लेकिन एसिड निकलने की आमाशय की प्रक्रिया बंद नहीं होती। चंदन शरबत से हमारे रक्त की पीएच क्षारीय हो जाती है और अतिरिक्त निकालने की आमाशय की प्रक्रिया को रोकने के लिए भी सहायक है। लेकिन आहार नियम का पालन करना पड़ता है। इन दोनों कारणों से एसिडिटी होने की संभावना खत्म हो जाती है। चंदन शरबत गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत पोषक और होने वाले बच्चे को सुंदर बनाने हेतु भी लिया जाता है। इससे गर्भिणी की उल्टियां भी ठीक होती हैं। यह किडनी के लिए भी पोषक है। इसमें एक ग्लास पानी मिलाकर उबाल कर ठंडा करके बोतल में भरकर रखें। हर बार एक गिलास सादे पानी में एक चम्मच चंदन शरबत डालें। मूल्य 150 ₹ वजन 200ML।

इन्हें अवश्य लेना चाहिए- जिन्हें त्वचा रोग/ उच्च रक्तचाप/ लिवर संबंधी रोग/ अम्लता है। गर्भावस्था हो।

जो मानसिक रूप से कमजोर हैं। जिन्हें गर्मी जलन इत्यादि समस्याएं हों, कीमो थेरेपी रेडिएशन आदि चल रहा हो।

यह ले सकते हैं- थायराइड, मधुमेह, कोलेस्ट्रोल आदि के रोगी, स्थूल व्यक्ति।

यह नहीं ले सकते- सर्दी, जुकाम, अस्थमा की तीव्र अवस्था हो।

पाचक चटनी: (नींबू, सेंधा नमक, काला नमक, इलायची, हींग, सोंठ, काली मिर्च, कलौंजी, इत्यादि से बनी) वात कम करती है, मुंह में स्वाद बढ़ाती है, पाचन तंत्र को सक्रिय बनाती है, पेट में अनपचे आहार को पचाकर पेट साफ करती है। मूल्य ₹200 वजन 100 ग्राम।

पाचक चटनी (वात): (अरंडी तेल हरड़ बहेड़ा आदि से बनी) वर्षा एवं शीत ऋतु में शरीर में विकृत होने वाले वात को ठीक करने हेतु, पाचन शक्ति सुधारने हेतु, कब्जियत में राहत देने वाली, शरीर में जमा अनपचे आहार को पचाने वाली। प्रातः पहले पानी के साथ चौथाई चम्मच चटनी सेवन करें आवश्यक हो तो रात्रि में भी सोने से पूर्व इतनी ही लें। मूल्य ₹100 वजन 100 ग्राम।

अमृतधारा: उल्टी बंद करने के लिए इसकी एक बूंद एक बूंद पानी में डालकर पिएं, सिर दर्द में मस्तक और कनपटी पर लगाएं, शरीर पर कहीं भी दर्द हो तो इसे लगाकर लपेट कर सोएं। कफ गाढ़ा होने, नाक बंद होने, फेफड़ों में कफ भर जाने पर छाती गले पीठ और गर्दन पर अमृतधारा लगाकर सोएं। मूल्य ₹120 वजन 50 ग्राम।

थायराइड पोषक चूर्ण (वर्षा एवं शीत ऋतु, शरद एवं ग्रीष्म ऋतु):- थायराइड पोषक चूर्ण थायराइड वाले ही नहीं, अन्य सभी ले सकते हैं। यह शरीर में वात पित्त तथा कफ के स्तर को बराबर बनाए रखने में सहायक है, पाचन शक्ति को सुधारता है और गैस नहीं बनने देता। यह त्वचा को काँति प्रदान करता है, शरीर में रक्त संचार बढ़ाता है एवं पोषक तत्वों से भरपूर है। शरद एवं ग्रीष्म ऋतु में वात, पित्त की वृद्धिको कम करता है, हृदय को शक्ति प्रदान करता है। मूल्य ₹100 वजन 100 ग्राम

मधुनाशक चूर्ण (वर्षा एवं शीत ऋतु, शरद एवं ग्रीष्म ऋतु)– शुगर की एलोपैथिक दवा से होने वाले नुकसान से बचाता है, पैनक्रियाज़ का पोषण करता है। इसके नियमित सेवन से सभी वात, पित्त तथा कफ जनित रोग जैसे मधुमेह, सर्दी खांसी, अस्थमा, थायराइड, पेट के रोग नाक गले तथा कान के रोग गठिया शरीर दर्द कमजोरी आदि में लाभ होता है। मूल्य ₹100 वजन 100 ग्राम

च्यवनप्राश (स्वस्थ लोगों के नियमित सेवन हेतु सामान्य, लंबी बीमारी/ ऑपरेशन आदि की अवस्था में विशिष्ट)फेफड़े की खराबी, हृदयरोग, स्वरभंग श्वास, कास, वातरक्त, पित्त, मूत्रदोष ऐसे अनेकों रोगों से दूर रखता है। रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ाता है। लंबे समय तक दवा के उपयोग से होने वाले साइड इफेक्ट दूर करने हेतु, रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ाने हेतु, किडनी, लीवर, पैंक्रियास आदि अंगों को दोषमुक्त एवं सक्रिय करता है। उपयोग विधिः प्रतिदिन प्रातः एक चम्मच लें, दूध का सेवन रात्रि में ही करें। मूल्य ₹100 वजन 100 ग्राम

कोरोना सुरक्षा काढ़ा (वर्षा एवं शीत ऋतु- मूल्य ₹80, शरद एवं ग्रीष्म ऋतु- मूल्य ₹100)

पूरे वर्ष भर कोरोना से बचाए रखने हेतु उपयोगी। ऋतु अनुसार यह दो प्रकार का होता है। ग्रीष्म और शरद ऋतु में वात पित्त सही बनाए रखता है, वर्षा और शीत ऋतु में वात का प्रबंधन करता है। किसी भी आयु में चाय के समान सेवन करने योग्य। उपयोग विधिः एक चम्मच चूर्ण में 4 कप काढ़ा बन सकता है। चाय के समान उबालें, दूध शक्कर की आवश्यकता नहीं है। वजन 50 ग्राम

आँवला चूर्ण: त्रिदोष नाशक, केशवर्धक, वीर्यवर्धक, सर्दी जुकाम में विशेष लाभकारी, मूत्र सम्बन्धी रोग, बांझपन, बहरापन, रक्ताविकार, कब्ज, मधुमेह, पीलिया, ज्ञान तंतुओं एवं हृदय की कमजोरी को दूर करने वाला यह आँखों की ज्योति बढ़ाता है और आयु का शरीर पर प्रभाव नहीं दिखने देता। बिस्तर में पेशाब  करने वाले बच्चों को प्रतिदिन सुबह 1/2 चम्मच आँवला चूर्ण, चुटकी भर काला जीरा, मिश्री में मिला कर पानी के साथ दें। बवासीर के मस्सों से अधिक रक्त स्त्राव होता हो तो आँवला चूर्ण का सेवन दही की मलाई के साथ। उपयोग विधिः रात्रि में एक चम्मच भिगोकर प्रातः खाली पेट शरबत की तरह सेवन करें। स्वादानुसार जीरा, काली मिर्च, शहद, सेंधा नमक, मिश्री, डाल सकते हैं। मूल्य ₹150 वजन 100 ग्राम

स्वदेशी दंत मंजन:  इसमें नीम और संजीरा आधार है। इसके अतिरिक्त 12 अन्य वस्तुएं हैं। कुछ उड़नशील वस्तुएं भी हैं। नीम एंटीबायोटिक, अन्य वस्तुएं दांत की सुरक्षा, दर्द निवारण, रक्त आने की समस्या से छुटकारा, पस ठीक करना आदि कार्य भी करती हैं इस दंत मंजन को रात्रि में खराब दांत में दबा कर सो जाएं तो कितना भी कष्टदायक दर्द हो ठीक हो जाता है। इसे नियमित लगाने या दांत के छेद में दबाने से आगे रूट कैनाल नहीं करना पड़ता। इसे तालु में घिसने पर कफ संबंधित गले की बीमारियां ठीक हो जाती हैं। यहां तक कि कैंसर के छालों को ठीक करने में भी यह प्रभावी दिखाई दिया है। मूल्य ₹100 वजन 100 ग्राम

केशवर्धक: केशवर्धक में शिकेकाई, रीठा है, जिससे सफाई होती है। नागर मोथा, जटामांसी, मेहंदी, आंवला, इंडिगो पाउडर अर्थात नील पत्र चूर्ण है, जिससे पोषण होता है। भृंगराज स्वाभाविक कालेपन के लिए है। कपूर कचली पोषण के साथ सुगंध के लिए होती है। यह सब अम्लीय क्रिया करते हैं। उससे सारे काम हो जाते हैं, साबुन का क्षार भी नहीं होता। इसलिए बाल रूखे भी नहीं होते। अलग से कंडीशनर की आवश्यकता भी नहीं होती। मूल्य कम मेहंदी और अधिक मेहंदी वाला क्रमशः ₹100, ₹150 वजन 1000 ML

चंदन उबटन: यह उबटन चंदन, मुल्तानी मिट्टी, टेसू फूल के चूर्ण, नीम चूर्ण, नींबू छिलका चूर्ण एवं संतरा छिलका चूर्ण मिलाकर बनाया गया है। इसे पानी में मिलाकर साबुन की तरह साबुन के बदले लगाकर नहा लें। फेस पैक की तरह इसे तभी लगाना पड़ता है जब मुंह पर अधिक मुंहासे हो। नहाने के बाद आप स्वयं ही अपनी त्वचा छूकर देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि वह बिल्कुल बच्चों की त्वचा की तरह मुलायम है। इस उबटन के लगाने से पसीने में बदबू नहीं आती और कोई त्वचा रोग भी नहीं होते। नीम के कारण यह एंटीबायोटिक है, पलाश के कारण यह त्वचा रोगों से बचाने वाला है, चंदन शीतलता प्रदान करने हेतु है, नींबू तथा संतरा छिलका पाउडर इसे अम्लीय बनाते हैं, मुल्तानी मिट्टी से शरीर के रोम छिद्र खुल जाते हैं, इस प्रकार यह शरीर पर ऊपर से अम्लीय प्रभाव वाला, रोम छिद्रों को खोलने वाला, त्वचा को मुलायम बनाकर पोषण देने वाला तथा एंटीबायोटिक है। मूल्य ₹100 वजन 100 ग्राम

जादू मिट्टी: इसमें मुल्तानी, काली और लाल मिट्टी के साथ देसी गाय के गोबर की राख, कपूर और लोध्र छाल का चूर्ण है। यह त्वचा रोग के लिए अति उत्तम तो है ही, त्वचा को मुलायम चमकदार और साफ भी करती है। आंखों पर मलमल के कपड़े के ऊपर लोई बनाकर यह मिट्टी रखी जाती है इससे आंखों की ज्योति बढ़ती है, सिर दर्द एवं तनाव ठीक होता है और उच्च रक्तचाप भी कम होता है। सर्वांग मिट्टी लेप करने से क्रिएटिनिन भी कम होता है। क्योंकि रक्त में से यूरिया हटाने का जो काम किडनी को करना होता है, वह काम सर्वांग मिट्टी लेप लगाने से शरीर के हर रोम छिद्र द्वारा किया जाता है। सिर सहित सारे शरीर में लेप लगाकर आधा घंटा रखने से कैंसर, अम्लता, त्वचा रोग, उष्णता, शरीर दर्द, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मनोरोग, किडनी, नर्वस सिस्टम या स्नायु तंत्र के रोग और मांसपेशियों की कमजोरी आदि सभी रोग ठीक होते हैं या उनमें लाभ मिलता है। ग्रीष्म ऋतु, वर्षा ऋतु एवं शरद ऋतु में इसका भरपूर उपयोग करें। मूल्य ₹180 वजन 1000 ग्राम

सतवा सोंठ: एक विशिष्ट प्रकार की सोंठ होती है। इसमें अदरक को दूध से उपचारित किया जाता है। ऐसा करने पर अदरक का पित्त बढ़ाने वाला गुण कम हो जाता है और शरद ऋतु अथवा ग्रीष्म ऋतु में भी वात कम करने के लिए उपयोग किया जा सकता है। मूल्य ₹250 वजन 100 ग्राम

जवारे घास चूर्ण: गेहूँ के जवारे प्रतिदिन प्राप्त करना एक कठिन काम है। शहरों में तो इन्हें घरों या फ़्लैट में उगाना और भी कठिन हो जाता है। ऐसे में गेहूँ के जवारे को छाया में सुखा कर चूर्ण बनाया जाना चाहिए। परन्तु बाज़ारों में मिलने वाले गेहूँ के जवारे के सूखे हुए चूर्ण धूप में सुखा कर बनाए जाते हैं। इस कारण उनका एक महत्वपूर्ण तत्व क्लोरोफिल नष्ट हो जाता है। यह गेहूँ के जवारे का चूर्ण जैविक रूप से उगाए गए गेहूँ को जैविक खाद मिट्टी की सहायता से बो कर बढ़ाया जाता है। मूल्य ₹400 वजन 100 ग्राम

तुलसी चूर्ण: रक्तशुद्धि, फेफड़ों का शोधन, विकार रहित त्वचा, मधुर स्वर बनाने हेतु। मूल्य ₹140 वजन 100 ग्राम

शुद्ध शहद: शुद्ध शहद पूर्णतः जैविक पद्धति से बनाया जाता है। इसमें शोधन हेतु किसी रासायनिक प्रक्रिया का उपयोग नहीं किया जाता। मधुमक्खियों के जीवन की सुरक्षा एवं उनकी वंश वृद्धि का भी पूरा प्रयास किया जाता है। मूल्य ₹480 वजन 1000 ग्राम

अमलतास: आयुर्वेदिक ग्रन्थों के अनुसार अमलतास मधुर विरेचक अर्थात अर्थात कड़े मल के टुकड़ों को भेद कर मुलायम बनाकर मलद्वार से बाहर निकाल कर बड़ी आँत को शुद्ध करता है। पेट के कीड़ों को समाप्त करने वाला, जठराग्नि को बढ़ाने वाला तथा विशेषकर ज्वर की अवस्था में आँतों का शोधन करने वाला होता है। इसकी आवश्यकता समय बीतने पर कम होती जाती है। एक चम्मच अमलतास गोंद को आधा कप पानी में आधे घंटे तक भिगोकर रखें, फिर भोजन के बाद छानकर वह पानी पी लें। मूल्य ₹200 वजन 100 ग्राम

वटजटा तेल: यह बालों के पोषण के लिए बनाया गया है। प्रत्येक केश को सुंदर मुलायम और मजबूत बनाता है। इसके नियमित उपयोग से युवा अवस्था में होने वाले सफेद बाल भी काले हो जाते हैं। यह रूसी साफ करके बाल झड़ने से रोकता है। सिर धोने के बाद इसे सिर पर अच्छी तरह अंगुलियों से मालिश करना चाहिये। मूल्य ₹100 वजन 100 ML

राल मलहम: यह राल चूर्ण देसी गाय के शुद्ध घी तथा कपूर को मिलाकर बनाया जाता है। कोई भी त्वचा रोग मुंहासे फटी एड़ियां शुष्क त्वचा पर लगाना लाभदायक होता है। मूल्य ₹190 वजन 190 ग्राम

योग एवं रसाहार पुस्तक: यह पुस्तक डॉक्टर पूर्णिमा दाते द्वारा लिखित एवं जनवरी 2020 में प्रकाशित की गई है। इसमें आयुर्वेद तथा योग की आधारभूत जानकारी, घर पर रसाहार बनाने की विधि, सहारे के साथ किए जाने वाले आसन, विभिन्न रोगों की चिकित्सा के घरेलू उपाय तथा सहज रूप से अपने आस पास उपलब्ध 100 वनस्पतियों के व्यावहारिक उपयोग बताए गए हैं। पुस्तक में ऐसी अनेक जानकारियां हैं जो अपने रोग स्वयं ठीक करने या नियंत्रित रखने में सहायक होंगी। मूल्य ₹250

सौजन्य: आरोग्य योग एवं रसाहार शोध समिति द्वारा संचालित 6 रसाहार केंद्र

यहां पर पूर्ण परामर्श के साथ लगभग 50 प्रकार के ताजे रस घर पहुंच सेवा के साथ उपलब्ध हैं।

रसाहार का समय प्रातः 6 से 9, संपर्क-

-आरोग्य रसाहार केंद्र-

286, 2 ए साकेत नगर भोपाल एम्स, 9407515424, 9425027273, (परामर्श हेतु संपर्क डॉक्टर को पूर्णिमा दाते, सायं 4 से 7)

-पमल रसाहार केंद्र-

ए -39 आदर्श नगर, नहर के पास, नर्मदापुर रोड, 7000856753

-श्री सद्गुरु रसाहार केंद्र-

21-22 फेथकला एंपायर, मानसरोवर डेंटल कॉलेज के आगे कोलार 7489728625, 7974927772

-सरस्वती रसाहार केंद्र-

H-12, मिनाल एन्क्लेव गुलमोहर, 8458955791, 8305423772

-अमृत रसाहार केन्द्र-

एम 139 ESSRG पूर्वांचल फेस 2, खजूरी कलां भोपाल, 9981424596

-सजीव रसाहार केंद्र-

जूनियर MIG, D-265, कोपल स्कूल के पास, नेहरू नगर 8435733246

Arogya Products

Pippali Chutney

Useful for conditions like fever, cold, cough, ILD (Interstitial Lung Disease), asthma, lung cancer, chronic lung infections, and attacks. Also beneficial for hypothyroidism, sore throat, frequent sneezing, itching in eyes, nose, or ears, and persistent mucus in the throat.
Price: ₹150/ ₹200/ ₹250

Sandalwood Sharbat

A natural alternative to acidity medicines. Unlike acidity tablets that temporarily neutralize excess acid, this sharbat helps maintain an alkaline pH in the blood, reducing acidity formation. Also beneficial for pregnant women, promoting fetal health, and alleviating morning sickness. Supports kidney health.
Usage: Boil with water, cool, and store in a bottle. Mix one teaspoon in a glass of water before drinking.
Price: ₹150 (200ml)
Recommended for: Skin diseases, high blood pressure, liver diseases, acidity, pregnancy, mental weakness, heat-related issues, chemotherapy, radiation patients.
Not suitable for: Severe cold, cough, asthma.

Digestive Chutney

Made from lemon, rock salt, black salt, cardamom, asafoetida, dried ginger, black pepper, and nigella seeds. Improves taste, activates the digestive system, and clears undigested food.
Price: ₹200 (100g)

Digestive Chutney (Vata)

Made from castor oil, haritaki (chebulic myrobalan), bibhitaki (baheda), etc. Ideal for managing Vata imbalances in monsoon and winter, improving digestion, relieving constipation, and digesting undigested food.
Usage: Take ¼ teaspoon with water in the morning, and if needed, before bed.
Price: ₹100 (100g)

Amritdhara

For stopping vomiting (one drop in water), relieving headaches (apply on forehead and temples), and easing body pain (apply and wrap overnight). Also helps with thick mucus, blocked nose, and chest congestion.
Price: ₹120 (50g)

Thyroid Nutrient Powder (For all seasons)

Beneficial not just for thyroid patients but for everyone. Balances Vata, Pitta, and Kapha, improves digestion, prevents gas, enhances skin glow, increases blood circulation, and is rich in nutrients.
Price: ₹100 (100g)

Madhunashak Powder (For Diabetes and General Health)

Protects against side effects of allopathic diabetes medicines, nourishes the pancreas, and helps manage diabetes, cold, cough, asthma, thyroid, stomach diseases, arthritis, weakness, etc.
Price: ₹100 (100g)

Chyawanprasha

Supports lung health, heart health, immunity, and overall vitality. Helps counteract long-term medication side effects and supports the kidneys, liver, pancreas, and other organs.
Usage: Take one teaspoon every morning. Drink milk at night.
Price: ₹100 (100g)

Corona Protection Kadha

A herbal decoction available in two seasonal variants—Monsoon & Winter (₹80) and Summer & Autumn (₹100). Helps maintain immunity and balance Vata and Pitta.
Usage: One teaspoon can make four cups of kadha. Boil like tea; no milk or sugar needed.
Price: ₹80/ ₹100 (50g)

Amla Powder

Aids digestion, hair growth, fertility, diabetes, urinary disorders, liver health, and eye health. Strengthens the nervous system and heart, delays aging effects.
Usage: Soak one teaspoon overnight and drink in the morning. Can be mixed with cumin, black pepper, honey, rock salt, or sugar.
Price: ₹150 (100g)

Swadeshi Tooth Powder

Made with neem, sanjira, and 12 other herbal ingredients. Treats tooth pain, bleeding gums, pus formation, and prevents root canal issues. When applied on the palate, it helps with throat ailments and even mouth ulcers caused by cancer.
Price: ₹100 (100g)

Herbal Hair Care Powder

Contains shikakai, reetha (soapnut) for cleansing, nagarmotha, jatamansi, henna, amla, indigo powder for nourishment, bhringraj for natural blackening, and kapoor kachri for fragrance. Soap-free and does not dry out hair, eliminating the need for a conditioner.
Price: ₹100 (less henna), ₹150 (more henna) (1000ml)

Sandalwood Ubtan

Made with sandalwood, multani mitti, tesu flower powder, neem powder, lemon and orange peel powder. Can be used as a bath scrub or face pack. Keeps skin soft, prevents body odor and skin diseases. Acts as an antibiotic, detoxifier, and skin nourisher.
Price: ₹100 (100g)

Magic Clay

Made with multani mitti, black and red clay, cow dung ash, camphor, and lodhra bark powder. Beneficial for skin diseases, enhances skin glow, and relieves stress and high blood pressure. Full-body clay therapy helps detoxify the body and supports kidney function.
Usage: Apply a full-body clay mask for 30 minutes.
Price: ₹180 (1000g)

Satva Sonth (Special Dry Ginger Powder)

Treated with milk to reduce its heat-inducing properties. Useful in all seasons to balance Vata.
Price: ₹250 (100g)

Wheatgrass Powder

Made from organically grown wheatgrass, shade-dried to preserve chlorophyll. Supports detoxification, immunity, and overall health.
Price: ₹400 (100g)

Tulsi Powder

Purifies blood, cleanses lungs, improves skin health, and enhances voice.
Price: ₹140 (100g)

Pure Honey

Organically produced without chemical processing. Ensures bee conservation and sustainable honey production.
Price: ₹480 (1000g)

Amaltas (Cassia Fistula Gum)

A mild laxative that cleanses the intestines, eliminates worms, enhances digestion, and is beneficial during fevers.
Usage: Soak one teaspoon in half a cup of water for 30 minutes. Strain and drink after meals.
Price: ₹200 (100g)

Vatjata Hair Oil

Nourishes hair, strengthens each strand, prevents premature graying, treats dandruff, and reduces hair fall.
Usage: Massage into scalp after washing.
Price: ₹100 (100ml)

Raal Ointment

Made with resin powder, desi cow ghee, and camphor. Treats acne, cracked heels, and dry skin conditions.
Price: ₹190 (190g)

Yoga & Rasahara Book

Written by Dr. Purnima Date, published in January 2020. Covers Ayurveda, yoga basics, homemade dietary therapies, medicinal plants, and practical remedies for common ailments.
Price: ₹250


Courtesy: Arogya Yoga & Rasahara Shodha Samiti

Provides 50+ types of fresh herbal juices with home delivery.

📍 Arogya Rasahara Center – 286, 2A, Saket Nagar, Bhopal 9407515424, 9425027273 (Contact details available for consultation)
📍 Pamal Rasahara Center – A 39, Adarsh Nagar, Narmadapur Road, Bhopal 7000856753
📍 Shri Sadguru Rasahara Center – 21-22 Faithkala Empire, Mansarovar Dental College, Kolar, Bhopal 7489728625, 7974927772
📍 Saraswati Rasahara Center – H-12, Minal Enclave, Gulmohar, Bhopal 8458955791, 8305423772
📍 Amrit Rasahara Center – M-139, ESSRG, Khajuri Kalan, Bhopal 9981424596
📍 Sajeev Rasahara Center – J MIG, D-265, Nehru Nagar, Bhopal 8435733246

Contact details available for consultations and orders.


सर्दी जुकाम खांसी (Cold, cough and Running nose)

सर्दी जुकाम खांसी (Cold, cough and Running nose)

प्रकृति त्रिगुणात्मक है। शरीर भी। तीन तत्व वात पित्त और कफ के असमान होने पर शरीर बनता है। यह तीनों तत्व शरीर में अनेक अच्छे काम करते हैं, किंतु इनमें से एक भी तत्व की बहुत कमी या बहुत अधिकता या विकृति हमें रोगी बना देती है। अच्छा कफ जोड़ों में स्नेहन अर्थात लुब्रिकेंट का काम करता है त्वचा में नमी बनाए रखता है कब्ज नहीं होने देता धैर्य के गुण को बढ़ाता है बालों और नाखूनों को चमकदार और मुलायम रखता है चेहरे और त्वचा का तेज बनाए रखता है। कफ तत्व की अधिकता हमारे अंदर मोटापा और निष्क्रियता बढ़ाती है। यूं तो कफ स्वाद में मीठा होता है परंतु विकृत होने पर यह नमकीन हो जाता है। इसलिए हमारा बलगम नमकीन होता है। कफ की विकृति के कारण लोग मोटे भी होते हैं और दुबले भी। क्योंकि विकृत कफ शरीर में भरा रहे तो वजन बढ़ता है और कफ विकृत हो हो कर उसकी निकासी होती रहे तो आवश्यक कफ तत्व की कमी के कारण व्यक्ति दुबला भी हो जाता है। विकृत कफ शरीर की नस नाड़ियों में भर जाए तो यह बच्चों में सर्दी खांसी और बड़ों में मधुमेह, हाइपोथाइरॉएड, एलर्जी, अस्थमा, स्थूलता जैसे अनेक रोगों का कारण बनता है। यदि आपको सर्दी जुकाम हो जाए और बहुत दिनों तक ठीक न हो तो यह समझें कि, लगातार आपके शरीर के अंदर कफ विकृत होता जा रहा है।

बदलती हुई ऋतु को ध्यान में रखते हुए सभी अपने फेफड़े नाक कान और गले को विशेष रूप से संभाल कर रखें इस ऋतु में बार-बार सर्दी होती है सर्दी को दबाने वाली दवाइयां खाने से सर्दी बिगड़ भी जाती है फिर किसी को सिर दर्द किसी को सूखी खांसी किसी को सांस फूलना इत्यादि समस्याएं होती हैं। इसी दिशा में आगे मधुमेह, हाइपोथाइरॉएड, एलर्जी, अस्थमा, स्थूलता आदि भी होता है। लोग यह सब समझ नहीं पाते कि हमें यह क्यों हुआ। सच्चाई यह है कि शरीर में जमा विकृत कफ दोष ही वजन बढ़ता है, फेफड़ों और थायराइड ग्रंथि की क्रियाशीलता कम करता है, शरीर में हिस्टामाइन नाम का प्रोटीन बढ़ाकर एलर्जी प्रकट करता है, यही यूसीनोफिल बढ़ाकर छींकें लाता है।आयुर्वेद में सर्दी, जुकाम, खांसी की हर स्थिति के लिए अलग उपचार है आपको वह सब समझने की आवश्यकता है, ताकि आपको जब जैसा सर्दी जुकाम खाँसी आदि हो, उसके अनुसार आप स्वयं वैसा उपचार कर सकें।

सर्दी जुकाम की घटना अनेक चरणों में होती है। हर एक चरण का अलग उपचार होता है। ध्यान से पढ़ें।

1. गला दर्द – काली मिर्च नमक में मिलाकर चाटें और उस ओर से निगलें जिस ओर गला दर्द कर रहा है।

2. सूखी खाँसी- थोड़ा सा अमृतधारा डालकर गर्म पानी पी लें।

3. आंख, नाक, कान, गला सब कुछ खुजलाना- आधा चम्मच सोंठ के साथ गर्म पानी पी लें।

4. नाक बहने वाला जुकाम- अदरक का रस निकालें और बराबरी से शहद मिलाकर एक एक चम्मच दिन भर में पांच-छह बार ले लें।

5. जुकाम के साथ बुखार भी- अन्य उपचारों के अतिरिक्त अजवाइन का उबला पानी ही दिन भर गुनगुना करके पिएं।

6. कफ गाढ़ा होने के बाद नाक बंद हो जाना, फेफड़ों में कफ भर जाना- छाती गले पीठ और गर्दन पर अमृतधारा लगाकर सोएं। सूती मास्क पर अमृतधारा बाहर से लगाएँ और दिन रात मास्क मुंह पर लगा कर रखें। नियमित रसाहार अडूसा, गिलोय, तुलसी, ग्वारपाठा, हल्दी लें।

7. सूती मास्क पर अमृतधारा बाहर से लगाएँ और दिन रात मास्क मुंह पर लगा कर रखें।

8. प्रातः और रात्रि में पिप्पली चटनी अवश्य लें। अधिक कष्ट हो तो पिप्पली चटनी दिन में 6-7 बार और आवश्यक हो तो रात में भी लें।

9. आवाज बैठ जाए तो अडूसा गिलोए रस अवश्य लें। दोनों समय भोजन के बाद सोंठ गुड़ घी अवश्य खाएं। उपरोक्त सभी स्थितियों में दो समय काढ़ा अवश्य लेना चाहिए।

10. नाक और गले से रक्त भी आता हो या पुराना कफ हो, अस्थमा या एलर्जी हो जाए, तो लंबे समय तक रसाहार, काढ़ा और पिप्पली चटनी लें।

इन सब स्थितियों में सिर या शरीर गीला रखकर तेज हवा न लगने दें। इनमें से किसी भी अवस्था में दूध या दूध से बने पदार्थ, तले हुए पदार्थ, आइसक्रीम, इमली, कैरी, फास्ट फूड, कोल्ड ड्रिंक या बेकरी पदार्थ अपथ्य हैं।  प्रातः देर तक सोने या रात को देर तक जागने से अधिक परेशानी होगी।

खांसी तब अधिक होती है।

1. जब जुकाम होने वाला हो।

2. जब जुकाम होकर ठीक हो गया हो, लेकिन कफ बना हुआ रहे।

3. जब आप सुबह देर से उठे और आपकी श्वास नली से स्वाभाविक रूप से सुबह कफ न निकल सके।

 उन सबके लिए उपचार

1. नमक के गरारे करें

2. पिप्पली चटनी चाटें।

3. ग्वारपाठा का रस लें।

4. सोते समय यदि खांसी आए तो थोड़ा सा कत्था मुंह में रखकर चूसते रहें।

5. लौंग भूनकर पीसकर चुटकी भर मुंह में रखकर चूसते रहें।

Nature is trigunatmak (composed of three qualities), and so is the human body. The body is formed when the three elements—Vata (air), Pitta (fire), and Kapha (water)—are imbalanced. These three elements perform various beneficial functions in the body. However, an extreme deficiency, excess, or distortion of any one of these elements can make us unwell.

Good Kapha acts as a lubricant for joints, keeps the skin moisturized, prevents constipation, enhances patience, and maintains the shine and softness of hair and nails. It also helps retain the glow of the skin and face. However, an excess of Kapha leads to obesity and inactivity. Kapha is naturally sweet in taste, but when distorted, it becomes salty. This is why phlegm tastes salty.

Distorted Kapha can make people either obese or lean. If distorted Kapha accumulates in the body, it leads to weight gain. Conversely, if it is continuously expelled from the body, it can lead to a deficiency of essential Kapha, causing leanness.

When distorted Kapha fills the nerves and channels in the body, it can result in various illnesses such as colds, coughs, diabetes, hypothyroidism, allergies, asthma, and obesity.

If you suffer from a cold and cough that does not improve for a long time, it indicates that Kapha distortion is continuously increasing in your body

Considering the changing season, take special care of your lungs, nose, ears, and throat. In this season, colds occur frequently. Medications that suppress colds can sometimes worsen the condition, leading to headaches, dry cough, or breathing difficulties. Issues such as hypothyroidism, allergies, asthma, and obesity may also arise. Many people do not understand why these occur. The truth is, Vitiated Kapha in the body increases weight, reduces the functionality of the lungs and thyroid gland, raises histamine levels causing allergies, and increases eosinophils leading to sneezing.

In Ayurveda, there are different treatments for every stage of cold, flu, and cough. It is essential to understand these so that you can treat yourself accordingly based on your condition.

Stages and Treatments for Cold and Flu:

  1. Sore throat: Mix black pepper with salt, lick it, and swallow on the side where it hurts.
  2. Dry cough: Add a little “Amritdhara” to warm water and drink.
  3. Itching in eyes, nose, ears, and throat: Drink warm water with half a teaspoon of dry ginger (sonth).
  4. Runny nose: Extract ginger juice, mix it equally with honey, and take one teaspoon 5-6 times a day.
  5. Cold with fever: Along with other treatments, drink lukewarm boiled water infused with carom seeds (ajwain) throughout the day.
  6. Thick phlegm leading to blocked nose and filled lungs: Apply “Amritdhara” on the chest, throat, back, and neck before sleeping. Apply “Amritdhara” externally on a cotton mask and wear it continuously. Include Adusa, Giloy, Tulsi, Aloe Vera, and turmeric in your diet.
  7. Voice loss: Take Giloy and Adusa juice regularly. After meals, consume dry ginger (sonth) with jaggery and ghee.
  8. Chronic conditions like phlegm, asthma, or allergies: Follow a long-term regimen of rasahara (liquid diet), herbal decoctions, and Pippali chutney.

Precautions:

  • Avoid getting your head or body wet or exposing yourself to strong winds.
  • Refrain from consuming milk or dairy products, fried foods, ice cream, tamarind, raw mango, fast food, cold drinks, or bakery items.
  • Sleeping late at night or waking up late in the morning can worsen the condition.

Cough Management:

Cough often increases:

  1. When a cold is about to start.
  2. After a cold has subsided but dry phlegm remains.
  3. When you wake up late and the natural clearing of the respiratory tract is disrupted.

Treatments for Cough:

  1. Gargle with saltwater.
  2. Take Pippali chutney.
  3. Drink Aloe Vera juice.
  4. If coughing occurs at bedtime, keep a small amount of catechu (kattha) in your mouth and suck on it.
  5. Roast cloves, grind them, and suck on a pinch of the powder.
उच्च रक्तचाप के कारण और निवारण ( Causes and prevention of high blood pressure)

उच्च रक्तचाप के कारण और निवारण ( Causes and prevention of high blood pressure)

कड़ाके की ठंड में हार्ट अटैक की संभावनाएं बढ़ जाती हैं, इसी तरह शरीर में कफ जमा होने की ऋतु होने के कारण कोलेस्ट्रॉल की अधिकता, धमनियों का कठीनीकरण अर्थात आर्टियोरोस्क्लेरोसिस और उसके कारण भी रक्तचाप बढ़ना और फिर हृदय पर बोझ बढ़ना। यह सब होता ही है। इससे कैसे बचा जाए इसके प्राकृतिक उपाय सभी को पता होने चाहिए अतः यह सूचना ध्यान से पढ़ें।

Chances of heart attack increase in severe cold, similarly due to accumulation of phlegm in the body, there is excess of cholesterol, hardening of the arteries i.e. arteriosclerosis and due to this also increase in blood pressure and then the burden on the heart increases. All this happens. Everyone should know the natural remedies to avoid this, so read this information carefully.

उच्च रक्तचाप के कारण (Causes of high blood pressure)

  1. कड़ाके की ठंड में शारीरिक निष्क्रियता
  2. जितना मीठा और तेल युक्त पदार्थ खाते हैं उतना श्रम न करना
  3. दोपहर निद्रा लेना
  4. कब्जियत होना
  5. दोपहर भोजन 1:00 बजे के बाद करना
  6. रात्रि निद्रा आवश्यकता से कम होना
  7. सकारात्मक तथा नकारात्मक तनाव
  8. गहरी सांसे न लेना

  1. physical inactivity in extreme cold
  2. Not working hard as much as you eat sweet and oily foods.
  3. Afternoon sleep
  4. Constipation
  5. Lunch after second half of the day
  6. Lack of night sleep
  7. Positive or negative stress
  8. Lack of deep breathing

निवारण (Prevention)

  1. ठंड कितनी अधिक होती है शारीरिक व्यायाम उतना अधिक करें
  2. मीठे और तेल युक्त पदार्थ बंद करें
  3. दोपहर भोजन प्रथम पहर अर्थात 10:00 से 1:00 के बीच में करें, रात्रि भोजन तीसरे पहर अर्थात 6:00 से 8:00 के बीच में करें
  4. आवश्यकता से अधिक न खाएं, एक दिन पूर्व खाए हुए अन्न का पाचन होकर मल त्याग हुए बिना अगले दिन भोजन न करें
  5. प्रातः सूर्योदय से पूर्व उठ जाएं
  6. रात 9:30 बजे तक सो जाएं
  7. प्रतिदिन आसन प्राणायाम अवश्य करें
  8. रात को नींद न आए तो घर की सबसे बड़ी बाल्टी में गरम पानी लेकर उसमें पैर डुबा कर आधे घंटे तक कोई मंत्र जाप, अनुलोम विलोम या भ्रामरी प्राणायाम करते हुए शांत बैठें फिर पैर पोछ कर सो जाएं

  1. More workout in extreme cold
  2. Avoid Sweet and oily food
  3. Have lunch in the first half i.e. between 10:00 to 1:00, dinner in the third hour i.e. between 6:00 to 8:00
  4. Do not eat more than necessary, do not eat food the next day without digesting the food eaten the day before and having a bowel movement.
  5. Wakeup before sunrise
  6. Go to bed till 9:30pm
  7. Practice Asana and Pranayama daily
  8. If you can’t sleep at night, take hot water in the biggest bucket of the house, dip your feet in it, sit quietly for half an hour while chanting any mantra, Anuloma Viloma or Bhramari Pranayama, then wipe your feet and go to sleep.

सात्विक आहार- रसाहार (Satvik Aahar – Rasahara)

Thinking of using Rasahara for the treatment of diseases is also its lowest use. It yields results that go far beyond treatment. रसाहार का उपयोग रोगों के उपचार के लिए करने की सोचना भी उसका निम्नतम उपयोग है। यह उपचार से कहीं आगे के फल देता है।

पैथोलॉजिकल जांच- एक अंतर्दृष्टि (Pathological examination- an insight)

पैथोलॉजिकल जांच- एक अंतर्दृष्टि (Pathological examination- an insight)

आजकल के भौतिक युग में जहां जीवन मूल्यों का ह्रास हुआ है, वहीं स्वावलंबी बनने की इच्छा का विकास भी हुआ है। कारण सहज है। बाजारवाद के कारण कोई वस्तु बेचने में नैतिकता का ध्यान नहीं रखा जाता। पैथोलॉजी का क्षेत्र भी उससे अलग नहीं है। सारा पैथोलॉजी व्यवसाय अपनी उन्नति के लिए डॉक्टरों, अस्पतालों और प्रिसक्रिप्शन पर निर्भर होने लगा है, इस बात से संसार का कोई व्यक्ति अनभिज्ञ नहीं है। फिर भी पैथोलॉजी के क्षेत्र में विज्ञान ने इतनी उन्नति की है कि, विभिन्न जांच प्रक्रियाओं और उपकरणों के माध्यम से रोग की पूर्व अवस्था में ही हमें रोग की जानकारी मिल जाती है। जिसका लाभ उपचार में निश्चित ही मिलता है। यहां इस बात से नकारा नहीं जा सकता कि, यह काम पहले अनुभवी नाड़ी वैद्य किया करते थे, जो अब उंगलियों पर गिनने लायक ही बचे हैं। संसार का चक्र ही ऐसा है कि, चीजें समाप्त होती और नयी बनती जाती हैं। हमारे पास आज भी आयुर्वेदिक ग्रंथ उपलब्ध हैं, जिन्हें पढ़ कर समझ कर स्वयं के शरीर की स्थिति जानी जा सकती है। निःसंदेह आधुनिक चिकित्सा विज्ञान और आयुर्वेद का आपसी समन्वय आवश्यक है, जो जमीनी स्तर पर अभी नहीं हो पा रहा है। फिर भी प्रत्येक मानव शरीरधारी यदि इसकी समझ रखे, तो पैथोलॉजी क्षेत्र में हुई प्रगति एवं आयुर्वेद का गहन ज्ञान दोनों का लाभ उठा सकता है, स्वयं की शारीरिक स्थिति समझ भी सकता है।

आयुर्वेद में ऋतु अनुसार होने वाले शारीरिक परिवर्तनों की जानकारी बड़े विस्तार से दी जाती है। किस ऋतु में शरीर के कौन से अंग पर क्या प्रभाव पड़ता है, कब वह सक्रिय होते हैं, कब रोग ग्रस्त होते हैं, कब निष्क्रिय होते हैं, इत्यादि सब कुछ विस्तार से आयुर्वेद में बताया गया है। तदनुसार वर्ष के 6 महीने आदान काल के होते हैं, जिसमें स्वास्थ्य में निरंतर गिरावट होती है- माघ फाल्गुन चैत्र वैशाख जेष्ठ आषाढ़। बाद के 6 माह उत्तम स्वास्थ्य होते जाने के रहते हैं, श्रावण भाद्रपद अश्विन कार्तिक मार्गशीर्ष और पौष। परंतु सामान्य व्यक्ति को उसमें संदेह तब पनपता है, जब बरसात और उसके बाद होने वाली उमस वाली गर्मी में रोग अधिक होते हैं।

वास्तव में सावन में जब पानी धरती पर पड़ता है, तब शरीर का वात विकृत होने लगता है और वात रोग बढ़ाते हैं इसलिए सावन भादो, दो माह वात रोग बढ़ने के होते हैं। वात विकृति नाभी और उसके नीचे के अंगों को अर्थात हमारे पाचन तंत्र, किडनी तथा स्त्री पुरुष के जनन अंगों को प्रभावित करती है। इसके अतिरिक्त शरीर के सूक्ष्म तत्वों की कमी, दंत रोग, स्नायु तंत्र के रोग अर्थात हार्मोनल गड़बड़ियां, पार्किंसन, स्मरण शक्ति का ह्रास या किसी ऑटोइम्यून डिसऑर्डर का कारण भी वात विकृति है। क्योंकि वात विकृत होने से मनुष्य अधीर हो जाता है और अधीर होने से यह सब होता है। इसलिए सावन भादो में सबसे अधिक रोग होते हैं। उसके बाद कुँआर कार्तिक अर्थात शरद् ऋतु में पित्त रोग अर्थात लीवर, हृदय, गॉलब्लैडर, स्प्लीन, रक्त, त्वचा, आंखों आदि से संबंधित रोग होते हैं। इसी प्रकार वसंत ऋतु में कफ रोग अर्थात सर्दी खांसी मोटापा अस्थमा इत्यादि रोग हो सकते हैं।

इसके अतिरिक्त एक पक्ष यह भी है कि, आदान काल का अंत और विसर्ग काल की शुरुआत अर्थात आषाढ़ और सावन शरीर की सबसे कमजोर जीवन शक्ति के दो माह हैं। यदि ध्यान से समझा जाए तो इन्हीं दो माहों में हमारा सबसे अधिक स्वास्थ्य का नुकसान होने की संभावना है। भले ही जेष्ठ और आषाढ़ में हो चुका नुकसान सावन भादो और कुँआर कार्तिक में प्रकट होगा। इसीलिए कहा जाता है कि, हम दिनचर्या और खान-पान की गलतियां करते हैं, उसके तीन माह बाद उसके परिणाम हमें दिखाई देते हैं।

हमें स्वास्थ्य के मामले में स्वावलंबी बनना है तो इन सब बातों को ध्यान से समझ कर, याद रखकर, अपनी अंतर्दृष्टि विकसित करनी होगी। उदाहरण के लिए वसंत ऋतु के पूर्व हम अपने फेफड़े का एक्स-रे करके उसमें कुछ गड़बड़ियां हो तो उसे ठीक कर ले तो वसंत ऋतु में हम सर्दी खांसी से बच सकते हैं इसी प्रकार सावन से पहले सभी सूक्ष्म तत्वों की जांच हो जाए प्रोस्टेट, गर्भाशय इत्यादि की जांच हो जाए तो इनमें होने वाली समस्याएं पता चल सकती हैं। यदि शरद् ऋतु अर्थात कुँआर से पहले लीवर, गॉलब्लैडर, स्प्लीन, हृदय, रक्त आदि की जांच हो जाए तो उनके संभावित रोगों से बचाव का प्रयत्न भी शुरू किया जा सकता है।

एक बात यह भी ध्यान देने योग्य है कि, यदि सावन भादो कुँआर और कार्तिक में ही अधिक रोग होते हैं, यह पहले से पता हो तो उसके बाद रोग ठीक भी होने वाले हैं, यह भी समझ विकसित करनी होगी। तब हड़बड़ाहट में कोई ऑपरेशन कर डालना, कोई गोलियां खाना शुरू कर देना और जीवन भर उसी में फँसते चले जाना, इन दुर्घटनाओं से भी स्वयं को बचाया जा सकता है।

इसे एक उदाहरण से समझने का प्रयास करें मान लीजिए सावन शुरू होते ही आपको दांतों की तकलीफ शुरू हो जाती है। कभी यह मसूढ़ा सूजा, तो कभी उधर से रक्त, तो कभी इधर पस, तो कभी उधर दर्द, इन सबसे परेशान होकर आप रूट केनॉल करवा लेते हैं। आप अब सभी दर्दों से मुक्त हैं लेकिन आपको यह पता नहीं है कि कि दांत के रूट में कब इन्फेक्शन होगा क्योंकि इंफेक्शन होने पर दर्द तो आपको होगा नहीं; तो निश्चित ही अगले सावन में आपको इंफेक्शन हुआ तो पता नहीं चलेगा। पता तब चलेगा जब रूट कैनाल में काट दिए गए स्नायु के अतिरिक्त अन्य स्नायुओं को उसके अनुभूति होगी। तब तक दांत निकाल देने की स्थिति बन जाएगी। यदि पहले सावन में ही पता रहे कि, हमें दांतों की समस्या हो सकती है, तो पहले ही जांच करके मंजन आदि से उसकी सुरक्षा पहले से ही करना शुरू कर दें। रूट केनॉल या दांत निकालने की हड़बड़ी न करें। इसके विपरीत यदि मार्गशीर्ष माह में दांतों में तकलीफ है, तो वास्तव में दांत निकालना या किसी बड़े उपचार की आवश्यकता है। क्योंकि यह तो दांतों के अच्छे स्वास्थ्य की ऋतु है, फिर भी आपको दांतों का कष्ट हो रहा है।

एक अन्य उदाहरण से समझते हैं- मान लीजिए सावन में आपके सीने में दर्द हुआ यदि आपके अंतर्दृष्टि है, तो आपको ध्यान में आएगा कि पाचन तंत्र की कमजोरी से गैस बन रही है। वह डायफ्राम को ऊपर धकेल रही है, इसके कारण हृदय गुहा छोटी होने के कारण हृदय शूल हो रहा है, इसलिए पहले पाचन तंत्र की ओर ध्यान दें, गैस का उपचार करके देखें। इसके विपरीत यदि शरद् ऋतु में हृदय शूल हुआ तो पहले शीघ्र हृदय संबंधी जांच ही करना अनिवार्य है।    

हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए की स्वस्थ अवस्था में भी नियमित पैथोलॉजिकल जांचों की आवश्यकता होती है। विशेष कर 50 वर्ष की आयु के बाद हमें नियमित कौन-कौन सी जांच में करना चाहिए यह समझ भी हमें होनी चाहिए। इस हेतु सबसे पहले तो यह देखें कि आपके परिवार में माता-पिता को कौन-कौन से रोग हुए हैं। जैसे यदि उन्हें डायबीटीज है तो वसंत ऋतु और वर्षा ऋतु के पूर्व hba1c जांच करना उचित होगा। क्योंकि वर्षा ऋतु में सेल रेजिस्टेंस अधिक होने के कारण और शीत ऋतु के अंत में कफ की अधिकता के कारण उसमें विकृति हो सकती है और शुगर बढ़ सकती है। इसी प्रकार परिवार में हृदय रोग है, तो शरद् ऋतु के पूर्व लिपिड प्रोफाइल ईसीजी इत्यादि कर लेना उचित होगा। यदि परिवार में ऑस्टियोपोरोसिस के रोग हैं, तो नियमित रूप से हड्डियों की सघनता जांचते रहना चाहिए। यदि स्नायु तंत्र के रोग हैं, तो आपके हाथों और पैरों की उंगलियों तक सही रक्त संचार और गरम ठंडा स्पर्श, दर्द, जलन, आदि के अनुभूति है या नहीं इस और हमेशा ध्यान देना चाहिए। यदि आपकी दिनचर्या में कोई गड़बड़ी है, जैसे यदि आप दोपहर भोजन देर से करते हैं, तो आपको शरद ऋतु में अल्ट्रासाउंड करके लीवर, गॉलब्लैडर, स्प्लीन आदि की जाँच करना, लिपिड प्रोफाइल अति आवश्यक है।

यदि अधिक सिगरेट की आदत है तो वसंत ऋतु के पूर्व फेफड़ों की जांच अवश्य होनी चाहिए। यदि मद्यपान की आदत है तब भी लीवर की जांचें प्रतिवर्ष शरद् ऋतु से पूर्व नियमित होनी चाहिए। यदि आपकी नींद कम हो पाती है तो थायराइड की जांच सावन से पहले आवश्यक है।

संसार में हजारों लाखों रोग और हजारों पैथोलॉजिकल टेस्ट हैं। यहां पर सभी का विस्तार से वर्णन नहीं किया जा सकता। आवश्यक यह है कि, सभी अपनी अंतर्दृष्टि इस प्रकार विकसित करें कि अपनी-अपनी प्रकृति, परिवार, परिवेश और दिनचर्या के अनुसार कौन सी जांच कब करनी चाहिए, यह सीख समझ लें। यदि कुछ भी संभव नहीं है, तो 40 वर्ष की आयु के बाद प्रत्येक आषाढ़ या श्रावण माह में अपने शरीर की सारी जांच अवश्य कर लेनी चाहिए।

In today’s materialistic age, where the values ​​of life have declined, the desire to be self-reliant has also developed. The reason is simple. Due to commercialism, no one pays attention to ethics while selling any product. The field of pathology is also no different from it. No one in the world is unaware of the fact that the entire pathology business has started to depend on doctors, hospitals and prescriptions for its growth. Still, science has made so much progress in the field of pathology that, through various investigation procedures and equipment, we get to know about the disease in its pre-disease stage itself. Which is definitely beneficial in treatment. Here it cannot be denied that, earlier this work used to be done by experienced Nadi Vaidya (An Ayurveda doctor who can understand the disease by sensing pulses of an patient), who are now very few in number. The cycle of the world is such that, things end and new ones are created. Even today we have Ayurvedic texts available, by reading and understanding which, one can know the condition of one’s own body. Undoubtedly, mutual coordination between modern medical science and Ayurveda is necessary, which is not happening at the ground level right now. Still, if every human being understands this, then he can take advantage of both the progress made in the field of pathology and the deep knowledge of Ayurveda, and can also understand his own physical condition.

In Ayurveda, information about the physical changes that occur according to the seasons is given in great detail. What effect does which season have on which part of the body, when do they become active, when do they get sick, when do they become inactive, etc., everything has been explained in detail in Ayurveda. Accordingly, 6 months of the year are of Aadan Kaala, in which there is a continuous decline in health – Magh, Phalgun, Chaitra, Vaishakha, Jestha, Aashadha. The next 6 months are of good health, Shravan, Bhadrapada, Ashwin, Kartik, Margashirsha and Pausha. But a common man gets suspicious when there are more diseases in the rainy season and the humid summer that follows. Actually, when water falls on the ground in Sawan, that is rainy season,

 the Vata of the body starts getting vitiated and increases Vata diseases, therefore, Sawan Bhado (Rainy season) are the two months when Vata diseases increase. Vata vitiation affects the navel and the organs below it, i.e. our digestive system, kidneys and reproductive organs of men and women. Apart from this, deficiency of micro elements in the body, dental diseases, diseases of the nervous system, i.e. hormonal disorders, Parkinson’s, loss of memory or any autoimmune disorder is also caused by Vata vitiation. Because due to vitiation of Vata, a person becomes impatient and all this happens due to impatience. Therefore, the maximum number of diseases occur in Sawan Bhado. After that, in Kunwar Kartik i.e. Sharad Ritu (Autumn), there are Pitta diseases, i.e. diseases related to liver, heart, gallbladder, spleen, blood, skin, eyes etc. Similarly, in Vasant ritu (Spring), there can be Kapha diseases, i.e. cold, cough, obesity, asthma etc. Apart from this, there is another aspect that the end of Aadan Kaala and the beginning of Visarg Kaala i.e. Ashadha (The end of summer) and Sawan (Starting of rainy season) are the two months when the body has the weakest life force. If understood carefully, then the maximum damage to our health is likely to happen in these two months. Even if the damage done in Jyestha and Ashadh (Summers) will appear in Sawan-Bhado (Rainy season) and Kunwar-Kartik (Autumn). That is why it is said that we make mistakes in our daily routine and food habits, its results are visible to us after three months.

If we want to become self-reliant in matters of health, then we will have to develop our insight by understanding and remembering all these things carefully. For example, before the spring season, if we get our lungs X-rayed and if there are some problems in it, then we can avoid cold and cough in the spring season. Similarly, before Sawan, if all the micro elements are checked, prostate, uterus etc. are checked, then the problems occurring in them can be known. If the liver, gallbladder, spleen, heart, blood etc. are checked before Sharad Ritu i.e. Kwar-Kartika, then efforts can be made to prevent their possible diseases.

One thing is also worth noting that, if it is known in advance that more diseases occur in Sawan, Bhado, Kwar and Kartika, then one has to develop the understanding that the diseases will also be cured after that. Then one can save oneself from Health disaster like getting an operation done in a hurry, starting to take some pills and getting stuck in it for the whole life.

Try to understand this with an example, suppose you start having a toothache as soon as Sawan starts. Sometimes this gum is swollen, sometimes there is blood from there, sometimes pus here, sometimes pain there, troubled by all this you get a root canal done. Now you are free from all the pains but you do not know when the root of the tooth will get infected because you will not feel pain when there is an infection; So certainly, if you get an infection in the next Sawan, you will not know. You will know only when other nerves, apart from the nerves cut in the root canal, will feel it. By then, the situation will arise that you should remove the tooth. If you know in the first Sawan itself that you may have a dental problem, then start taking care of it by checking it beforehand with any medicated toothpowder etc. Do not rush for root canal or tooth extraction. On the contrary, if there is a problem in the teeth in the month of Margashirsha (Mid winters), then in reality, the tooth needs to be removed or some major treatment is required. Because this is the season of good dental health, still you are having a toothache.

Let us understand with another example- Suppose you have chest pain in the month of Sawan. If you have an insight, then you will realize that gas is being formed due to weakness of digestive system. It is pushing the diaphragm upwards, due to which heart pain is occurring due to reduced thoracic cavity. So first pay attention to digestive system, try treating gas. On the contrary, if heart pain occurs in Sharad Ritu, then it is necessary to do cardiac checkup immediately.

We should also not forget that regular pathological tests are required even in healthy condition. Especially after the age of 50, we should also understand which tests we should do regularly. For this, first of all see which diseases you get from your parents. For example, if they have diabetes, then it would be appropriate to do HbA1c test before spring and rainy season. Because due to high cell resistance in rainy season and excess of Kapha at the end of winter season, deformity can occur and sugar can increase. Similarly, if there is heart disease in the family, then it would be appropriate to get lipid profile ECG etc. done before autumn season. If there are diseases of osteoporosis in the family, then bone density should be checked regularly. If there are diseases of the nervous system, then you should always pay attention to whether there is proper blood circulation to the fingers of your hands and feet and whether there is sensation of hot cold touch, pain, burning, etc. or not. If there is any problem in your daily routine, like if you have lunch late, then it is very important to check the liver, gallbladder, spleen etc. by doing ultrasound in autumn, lipid profile.

If there is a habit of smoking more cigarettes, then lungs must be checked before spring season. If there is a habit of taking alcohol, then also liver tests should be done regularly every year before autumn season. If you are not able to sleep properly then thyroid test is necessary before Sawan.

There are thousands of diseases and thousands of pathological tests in the world. All of them cannot be described in detail here. It is necessary that everyone develops their insight in such a way that they learn and understand which test should be done when according to their nature, family, environment and routine. If nothing is possible then after the age of 40, one must get all the tests of his body done in every Ashadha or Shravana month.

वर्षा ऋतु में एलोपैथिक दवाइयां से बचने के उपाय (Ways to avoid allopathic medicines in rainy season)-

Say no to drugs.

भीषण गर्मी में होने वाले रोग और उनके सुरक्षा उपाय

भीषण गर्मी में होने वाले रोग और उनके सुरक्षा उपाय

ग्रीष्म ऋतु में होने वाले कुछ ऐसे रोग हैं जो तीव्र रोगों की श्रेणी में आते हैं। तीव्र रोग ऐसे रोगों को कहते हैं, जो तेजी से उभरते हैं और सही उपचार मिलने पर जल्दी से ठीक भी हो जाते हैं। ऐसे रोगों का सही उपचार न हो और उन्हें दबा दिया जाए तो वह विकृत होकर नए रोग का रूप धारण कर लेते हैं। इसलिए ऐसे रोगों को घरेलू उपचार से ठीक करना अधिक लाभदायक होता है।

ग्रीष्म ऋतु के कुछ तीव्र रोग एवं उनके घरेलू उपचार इस प्रकार हैं-

लू लगना- सर्वांग मिट्टी लेप करें, बेलफल का रस नींबू गुड पानी लें, कच्ची प्याज का सेवन करें, हाथों और पैरों के तलवों पर मेहंदी लगाएँ, गुलाब, तुलसी बीज, नारियल पानी, खरबूज, तरबूज, मौसंबी, कोकम शरबत आदि का अधिक सेवन करें, नियमित फलामृत का सेवन करें। ग्रीष्म ऋतु का फलामृत नारियल दूध में खरबूज, तरबूज, आम केला, चीकू इत्यादि फलों को मिलाकर बनाया जाता है। खाली पेट गन्ने का रस लें।

घमोरियाँ- कैरी को उबालकर उसके गूदे को पूरे शरीर पर रगड़कर स्नान करें, सर्वांग मिट्टी लेप करें, राल मलहम लगाएँ, बेलफल, नारियल दूध तुलसी बीज, आँवला, गिलोय, आदि रसों का सेवन करें।

आंखों में सूजन आना, पानी बहना, आंखें लाल हो जाना, जलन होना- आंखों पर जादू मिट्टी की लोई रखना अत्यंत लाभदायक होता है। लोई बनाने हेतु पानी के स्थान पर ग्वारपाठा रस का उपयोग किया जाए तो वह और भी अधिक लाभदायक है। गेहूं के जवारे का रस आंखों में डालने से भी उसके एंटीबायोटिक प्रभाव के कारण आंखें साफ हो जाती हैं और सूजन, कीचड़ या पानी बहने में आराम मिल जाता है।

सरद गरम होने के कारण होने वाला जुकाम- यदि बहुत नाक बह रही है, छींकें, आंखों, नाक और कान की खुजली होती हो तो अदरक का रस बराबरी से शहद मिलाकर प्रति 1 घंटे में एक-एक चम्मच लेते रहें। अनार रस काली मिर्च शहर से नमक डालकर लें।

गला दर्द- काली मिर्च और सेंधा नमक बराबरी से मिलाकर थोड़ी-थोड़ी देर में चाटते रहें। अडुसा गिलोय रस का सेवन करें, अनार रस काली मिर्च सेंधा नमक और शहद डालकर लें।

दस्त/ आँव- नींबू गुड पानी, बेल फल रस खाली पेट लें।

अधिक धूप लगने के कारण आने वाला ज्वर- कच्ची प्याज का अधिक सेवन करें और पूरे समय अपने पास रखें, गेहूं के जवारे, गिलोए, नागर मोथा का रस, नारियल दूध तुलसी बीज का रस सेवन करें, कैरी का पन्हा सेंधा नमक गुड और काली मिर्च डालकर पिएँ, कोकम शरबत का नियमित सेवन करें। सर्वांग मिट्टी लेप करें। इस हेतु जादू मिट्टी अपने पास उपलब्ध है।

नाक से रक्त आना- रोगी को पीठ के बल लेट कर सर बिस्तर से नीचे लटका दें और प्याज सुँघाएं।

गेहूं के जवारे आंवला और गिलोय रस, नारियल दूध कोकम रस नियमित दें।

बेलफल- एक चमत्कारी फल (Wood apple- a miraculous fruit)

वसंत ऋतु में बेल फल का मौसम होता है। यह मुश्किल से दो माह रहता है। जिन्हें बेल फल का सेवन करना है, वह स्वयं बेल फल का रस प्रतिदिन ले सकते हैं।
बेलफल का रस पेट की सभी समस्याओं के लिए एक उत्कृष्ट पाचन टॉनिक है। यह टैनिन से भरपूर है, जिसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो इसे अपच और दस्त तथा कोलाइटिस की स्थिति में सेवन के लिए आदर्श बनाते हैं। इसमें फाइबर प्रचुर मात्रा में होता है, जो मल त्याग को सुचारू बनाने में सहायता करता है। ग्रीष्म ऋतु में जब पाचन क्रिया कमजोर हो जाती है, तो बेल का रस अपने वातहर गुण के कारण पाचन शक्ति सुधारता है। यह थकान दूर करता है और शरीर को ठंडक पहुंचाने में सहायता करता है।
भोपाल के सभी रसाहार केंन्द्रों में बेलफल की ऋतु में बेल फल का ताजा रस मिलता ही है, परंतु सामान्य जन के लिये सहज सम्भव प्रयोग ही अधिक प्रचलित होते हैं, अतः बेलफल के कुछ महत्वपूर्ण उपयोग नीचे दिए जा रहे हैं-
 बेल फल को पका हुआ तथा कच्चा दोनों रूपों में प्रयोग में लाया जाता है इन दोनों के प्रभाव अलग-अलग हैं। कुछ लोगों का मानना है कि बेलफल का गूदा बवासीर पैदा करता है, कुछ अंश में यह बात ठीक भी है परन्तु पका हुआ बेल का गूदा गुड़ या खांडसारी मिला कर शर्बत बना कर पीने से मल को ढीला करके पेट को साफ करता है तथा बवासीर को नष्ट कर देता है।
 बेल फल के गूदे का ताजा रस रक्त विकारों को दूर करके रक्त को शुध्द करता है।
 पके फल के गूदे को सूखा कर महीन चूर्ण बना कर रखें। थोड़ी मात्रा में इसका नित्य सेवन करने से शरीर पुष्ट होता है तथा दन्त रोग एवं आमाशय रोगों में वृध्दि नहीं हो पाती।
 आँव अर्थात संग्रहणी या कोलायटिस, विषेषकर रक्ति आँव, जिसमें भोजन करते ही मल त्याग करना पड़ता हो, पेट में मरोड़ के साथ मल अत्यन्त दुर्गन्धयुक्त, चिकना व रक्त के साथ आता हो तो पके हुए बेल का रस लेना अत्यन्त लाभकारी होता है।

आरोग्य योग एवं रसाहार शोध समिति द्वारा संचालित भोपाल के 6 रसाहार केंद्र-

आरोग्य रसाहार केंद्र- 286, 2 ए साकेत नगर, एम्स के पास, 9407515424, 8871112770

पमल रसाहार केंद्र- ए -39 आदर्श नगर, नहर के पास होशंगाबाद रोड, 7000856753

सरस्वती रसाहार केंद्र- H-12, मिनाल एन्क्लेव गुलमोहर, 8458955791, 8305423772

अमृत रसाहार केन्द्र- एम 139 ESSRG पूर्वांचल फेस 2 खजूरी कलां भोपाल, 9981424596

सजीव रसाहार केंद्र- जूनियर MIG, D-265, कोपल स्कूल के पास नेहरू नगर 8435733246

श्री सद्गुरु रसाहार केंद्र- 22 फेथकला एंपायर, मानसरोवर डेंटल कॉलेज के आगे कोलार 7489728625

Spring is the season of wood apple or Belphal. It lasts barely two months. Those who want to consume bael fruit can themselves take Bel fruit juice daily.
Belphal juice is an excellent digestive tonic for all stomach problems. It is rich in tannins, which have anti-bacterial and anti-fungal properties, making it ideal for consumption in case of indigestion and diarrhea and colitis. It is rich in fiber, which helps in smooth bowel movements. In summer, when the digestive system becomes weak, wood apple juice improves digestion due to its carminative properties. It removes fatigue and helps in cooling the body.
In all the Rasahara centers of Bhopal, fresh juice of Belphal is available in the season of Belphal, but for the general public only the easy possible uses are more popular, hence some important uses of Belphal are given below –
 Bael fruit is used in both ripe and raw forms, the effects of both are different. Although it can be given any time throughout the day, but some people believe that Bael fruit is more beneficial in colitis if taken on an empty stomach and is more beneficial in constipation if taken after meals.
Some people believe that the pulp of Belphal causes piles, to some extent this is true, but drinking ripe Belphal pulp mixed with jaggery or khandsari to make sherbet loosens the stool and cleans the stomach and cures piles.
 Fresh juice of the pulp of Bael fruit purifies the blood by removing blood disorders.
 Dry the pulp of ripe fruit and make a fine powder. Consuming it regularly in small quantities strengthens the body and prevents the increase in dental and stomach diseases.
 Colitis, especially in which one has to defecate immediately after eating food, the stool is very foul-smelling, greasy and comes with blood along with stomach cramps, then taking the juice of ripe wood apple is very beneficial.

6 Rasahara centers of Bhopal run by Arogya Yoga and Rasahara Shodh Samiti

Arogya Rasahara Kendra- 286, 2A Saket Nagar, Near AIIMS, 9407515424, 8871112770

Pamal Rasahara Center- A-39 Adarsh ​​Nagar, Near Canal Hoshangabad Road, 7000856753

Saraswati Rasahara Kendra- H-12, Minal Enclave Gulmohar, 8458955791, 8305423772

Amrit Rasahara Kendra- M 139 ESSRG Purvanchal Phase 2 Khajuri Kalan Bhopal, 9981424596

Sajeev Rasahara Center- Junior MIG, D-265, Near Kopal School Nehru Nagar 8435733246

Shri Sadhguru Rasahara Kendra- 22 Faithkala Empire, Next to Mansarovar Dental College Kolar 7489728625

🌷चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नव वर्ष की आपको हार्दिक शुभकामनाएं 🌷

🌷चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नव वर्ष की आपको हार्दिक शुभकामनाएं 🌷

Happy New Year (Chaitra Shukla Pratipada) to you

वर्ष की दोनों नवरात्र पर उपवास का बहुत अधिक महत्व है। ऋतु का शरीर पर प्रभाव भी अलग-अलग होता है, इसलिए ऋतु अनुसार दोनों नवरात्र में अलग-अलग प्रकार के उपवास किए जाते हैं।
उपवास अर्थात निकट जाकर रहना। अर्थात ईश्वर के निकट अधिक से अधिक रहने का प्रयास करना। प्रत्येक जीवात्मा ईश्वर का अंश होने के कारण वह ईश्वर के अधिक से अधिक निकट होने पर ही अधिक सुखी होता है। सांसारिक संताप से हटकर ईश्वर के निकट रहने का सर्वोत्तम अवसर यही दो नवरात्र हैं। इनका अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

इस नवरात्र पर आप ऐसा उपवास कर सकते हैं-
प्रातः सबसे पहले आपको नींबू पानी शहद सेंधा नमक लेना चाहिए।
प्रतिदिन नियमित योग करें।
उसके बाद यदि आप प्रतिदिन आपकी प्रकृति के अनुसार आपको बताया गया रस लेते हैं तो वह लें।

नहीं तो किसी विटामिन सी युक्त फल का रस जैसे मौसम्बी, संतरा इत्यादि लेना है।
आधे घंटे बाद फलामृत लेना चाहिए, इसके लिए 50 ग्राम ताजा नारियल को एक कप पानी में पीसकर छानकर उसमें ऋतु अनुसार अभी मिलने वाले 150 ग्राम फल डालें।
दोपहर भोजन के स्थान पर अनार रस
सायंकाल भोजन के स्थान पर बेलफल का रस लें।

इसमें से जो आप नहीं बना सकते, यदि आप भोपाल में है तो हमें सूचित कीजिए, हम आपके निकटवर्ती रसाहार केंद्र से बनाकर आपको भेज सकते हैं।

हो सके तो स्नान के पूर्व आधा घंटा सर्वांग मिट्टी लेप करें। सर्वांग मिट्टी लेप हेतु कोई भी साफ सुथरी मिट्टी को पानी में भिगोकर उसका गाढ़ा घोल बनाकर बारीक छलनी से छान कर उपयोग करें या जादू मिट्टी हमारी वेबसाइट rasahara.com पर उपलब्ध है, उसका उपयोग करें।

धूप, तनाव, विवाद और अधिक श्रम से बचें। अधिक से अधिक ईश्वर प्रणिधान हो।

अभी अपना वजन कीजिए और 9 दिन बाद भी कीजिए।

जो भी वजन कम होगा वह शरीर का कचरा ही साफ होगा।

मजे की बात है कि एक बूंद भी पसीना बहा बिना यह होगा। 🙂🙂

फलामृत (Falamrut)

फलामृत बनाने की विधि:
50 ग्राम नारियल की गिरी 100 मिली पानी डालकर पीसकर छान लें। अब आपका नारियल दूध तैयार है।

अब कोई भी तीन प्रकार के फल जो गूदेदार हों, उस ऋतु में मिलते हों और बढ़िया पके हुए हों, उन्हें छीलकर साफ करके टुकड़े करके थोड़ा पीस लें, नारियल दूध में मिलाएँ। आपका फलामृत तैयार है। इसमें स्वाद अनुसार मिश्री या मेवे डाले जा सकते हैं। इसे बिना फ्रिज के गर्मी में भी चार घंटे आराम से रखा जा सकता है।
भोपाल के सभी छः रसाहार केन्द्रों में यह उपलब्ध है। रसाहार कार्यकर्ता इसे आपके घर पर लाकर भी दे सकते हैं।

इसे रस पीने के पहले या बाद में कभी भी ले सकते हैं।
आजकल जो स्मूदी का चलन है, वह दूध में फलों को पीसकर बनाई जाती है। आयुर्वेद के अनुसार दूध और फलों का संयोग नहीं होना चाहिए, साथ ही प्रातः काल दूध नहीं लिया जाना चाहिए। इस दृष्टि से फलामृत सर्वश्रेष्ठ है, क्योंकि इसमें फल पर्याप्त मात्रा में मिल जाते हैं और दूध के स्थान पर नारियल दूध का प्रयोग होता है। नारियल दूध के अपने लाभ हैं। यह शरीर में रक्त की कमी को दूर करता है, त्वचा आंखों और बालों के लिए पोषक है। इसमें सेलेनियम है जो मन को प्रसन्न रखता है। इसमें जीरो फैट और कोलेस्ट्रॉल है, इसलिए इसे लेने से वजन भी नहीं बढ़ता। हृदय को भी यह सुरक्षित और स्वस्थ बनाए रखता है।
इसे बच्चे युवा वृद्ध सभी ले सकते हैं रसाहार केन्द्रों में इसका मूल्य ₹70 होगा। प्रतिदिन आप चाहेंं तो इसकी आधी मात्रा भी आप मंगवा सकते हैं।

जिन्हें एसिडिटी है, जिन्हें वजन कम करने हेतु डाइटिंग करना है, जिन्हें सभी विटामिन और सूक्ष्म तत्व सही मात्रा में अपने शरीर में बनाए रखना है जो सात्विक आहार पसंद करते हैं जो सुबह अल्पाहार में कुछ पेट भर खाना चाहते हैं परंतु शुगर ना बड़े और आहार भी पौष्टिक रहे खाने में देर न लगे, पचाने में सरल हो, साथ ही भूख भी न लगे ऐसा कुछ खाना चाहते हैं और जिन्हें कोई दूसरे रस पसंद नहीं आते, उन्हें यही रस लेकर दोपहर भोजन तक कुछ नहीं खाना चाहिए। तब वजन और एसिडिटी दोनों ठीक होंगे।

Falamrut

Add 50 grams coconut kernel to 100 ml water, grind it and filter it. Now your coconut milk is ready.

Now, any three types of fruits which are pulpy, available in that season and are ripe, peel them, clean them, cut them into pieces, grind them a little and mix them in coconut milk. Your Falamrit is ready. Sugar candy or dry fruits can be added as per taste. It can be kept comfortably for four hours even in summer without refrigerator.
It is available in all the six Rasahar centers of Bhopal. Rasahar workers can also deliver it to your home.

It can be taken anytime before or after drinking any other juice.
The smoothie that is in trend these days is made by grinding fruits in milk. According to Ayurveda, there should not be a combination of milk and fruits, and milk should not be taken in the morning. From this point of view, Falamrit is the best, because fruits are found in sufficient quantity in it and coconut milk is used instead of milk. Coconut milk has its own benefits. It improves Hemoglobin, is nutritious for the skin, eyes and hair. It contains selenium which keeps the mind happy. It has zero fat and cholesterol, hence taking it does not increase weight. It also keeps the heart safe and healthy.
Children, young and old alike can take it. Its price will be ₹ 70 in all 6 Rasahara centers. If you want, you can order half its quantity every day.

Those who have acidity, those who have to diet to lose weight, can take Falamrut round the year, Then both weight and acidity will be fine. Those who have to maintain all the vitamins and trace elements in the right quantity in their body, those who like Satvik diet, those who want to eat something filling in the morning snack but are not big on sugar and diet, those who want to eat something that is nutritious, does not take long to eat, is easy to digest and does not feel hungry, and those who do not like any other juice, should take this juice and not eat anything till lunch.

Theme: Overlay by Kaira
Bhopal, India