शीत ऋतु में सिर की त्वचा रूखी हो जाती है इसलिए वटजटा तेल लगा कर सिर की अच्छी तरह मालिश करें और तेल हमेशा लगाएं। वटजटा तेल अपने यहाँ उपलब्ध है।

सर्दी के मौसम में बाल रूखे हो जाते हैं, इसलिए बालों को शैंपू से न धोकर केशवर्धक से धोएं, अपने यहाँ उपलब्ध है।
यह हेयर वॉश, जो बालों के लिए हर प्रकार से लाभकारी है, सर्दी के मौसम में ताजे आंवले ग्वारपाठा मेहंदी पत्ती भृंगराज से बनाया जाता है, इसलिए बाल बहुत मुलायम और हल्के हो जाते हैं। यह ठीक पुराने जमाने की शिकाकाई का आधुनिक रूप है जो प्रयोग करने में सरल है परंतु सदा डीप फ्रीज में रखना पड़ता है।

प्रातः नींबू पानी शहद सेंधा नमक अदरक लेना चाहिए और नाश्ते के स्थान पर गाजर चुकंदर नारियल दूध या गाजर चुकंदर आंवला अदरक का रस लेना चाहिए।
जिन्हें सर्दी खांसी बनी रहती है उन्हें पूरी ठंड भर दिन में एक बार अडूसा तुलसी गिलोय ग्वारपाठा हल्दी का रस, दिन में कम से कम दो बार तीव्र पिप्पली चटनी, सोंठ गुड़ घी और काढ़ा नियमित सेवन करना चाहिए।
जिन्हें गठिया, जोड़ों में दर्द, कम वजन, आदि शिकायत है, उन्हें नियमित रूप से जवारे गिलोय अश्वगंधा मेथी रस लेना चाहिए। उन्हें हर भोजन के बाद एक चम्मच सोंठ, घी, गुड़ मिलाकर खाना चाहिए।
जिन्हें बुखार जैसा लगता है उन्हें गिलोय कालमेघ जवारे तुलसी नियमित रूप से लेना चाहिए।
जोड़ों में दर्द होने पर अमृत धारा प्रतिदिन रात को लगाना चाहिए रात में मुंह से सांस लेना पड़ता हो तब भी अमृतधारा उपयोगी है। उसे सूती मास्क पर बाहर से लगाकर, मास्क मुंह पर लगाकर सोएँ।
मुंह में छाले होते हैं, मुंह से बदबू आती हो या दांत खराब हों तो अपने यहां उपलब्ध स्वदेशी दंत मंजन का नियमित उपयोग करना चाहिए।

एड़ियां फट रही हों या हाथों की त्वचा कट रही हो तो अपने यहां उपलब्ध राल मलहम नियमित रूप से लगाना चाहिए।
गैस या कब्ज हो तो अमलतास या पाचक रस का सेवन नियमित रूप से करना चाहिए।
त्वचा रूखी हो तो साबुन न लगाकर अपने यहां उपलब्ध चंदन उबटन लगाकर ही स्नान करना चाहिए।
पूरी ठंड भर मेथी के लड्डू गोंद के लड्डू च्यवनप्राश का नियमित सेवन करना चाहिए।जिन्हें त्वचा संबंधी रोग, कैंसर, अधिक वजन, अस्थमा, हाइपोथाइरॉएड, इत्यादि रोग हैं या पहले रहे हों, उन्हें छठ पूजा से होली तक नियमित ताजी हल्दी का रस लेना चाहिए।

जिन्हें वजन कम करना है, उन्हें प्रतिदिन नाश्ते के स्थान पर कोई भी ताजा रस लेकर दिन में दो बार ही अन्न लेना चाहिए। दोपहर एवं रात्रि का भोजन।

In winter season the skin of the head becomes dry, hence massage the head thoroughly and apply oil. Vatajata oil is available here.
This hair wash, which is beneficial for hair in every way, is made from fresh Amla (Indian Gooseberry), Alo-vera, Mehndi leaf, Bhringraj during winter season, hence the hair becomes very soft and light. This is a modern version of the old-fashioned Shikakai that is simple to use but always needs to be kept in deep freeze.
Those who continue to suffer from migraine should take One should take lemon water, honey, rock salt and ginger in the morning and gaajar chukandar naariyal doodh or gaajar chukandar Amla Ginger juice instead of breakfast every day.
Those who suffer from cold and cough should consume Adusa Tulsi, Giloy, Alo vera, Turmeric juice once a day, sharp Pippali chutney and decoction at least twice a day throughout the cold season.
Those suffering from arthritis, joint pain, underweight, etc. should take Jaware Giloy Ashwagandha Fenugreek juice regularly.
Those who feel like fever should take Giloy Kalmegh Jaware Tulsi regularly. They should eat one tea spoon of Dry ginger, jaggery added with ghee after every meal. In case of joint pain, Amrit Dhara should be applied every night. Amrit Dhara is useful even if one has to breathe through the mouth at night.
If you have mouth ulcers, bad breath or bad teeth, then you should regularly use Swadeshi danta manjan available here.

If the heels are cracking or the skin of the hands is getting cut, then the Ral malaham available here, should be applied regularly.
If there is gas or constipation, one should consume Amaltas or Pachak rasa regularly.
If the skin is dry, then instead of using soap, one should take bath only by applying sandalwood paste available here.
Fenugreek laddus, gum laddus and Chyawanprash should be consumed regularly throughout the winter.

Those who have or have had skin diseases, cancer, overweight, asthma, hypothyroid, etc., should take fresh turmeric juice regularly from Chhath Puja to Holi.

Those who want to lose weight, should take food only twice a day (Lunch and dinner) with any fresh juice instead of breakfast every day.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Theme: Overlay by Kaira
Bhopal, India