भारत में 50 वर्ष से पहले बुखार एलोपैथी दवाओं से ठीक होने वाला रोग नहीं था। हर कोई बुखार होने के कारण, बुखार के दौरान सावधानियां और इसके उपचार के घरेलू उपायों से भली-भांति परिचित था। ताकि सेहत को और अधिक बिगड़ने से हमेशा रोका जा सके। शरीर को स्वस्थ बनाए रखने की यही वास्तविक शिक्षा अब गायब है। सभी को इसे पुनः प्राप्त करना चाहिए।
तीन बातें ध्यान में रखें-
1. जो पेरासिटामोल की गोली बच्चे की जान ले सकती है वह बड़ों पर भी तो कितना असर डालती होगी… बुखार आने पर लोग अपने आप मेडिकल जाकर गोली मांग कर खा लेते हैं। जो पढ़े लिखे होते हैं, वह पेरासिटामॉल मांग कर खाते हैं। शरीर में बुखार आना या तापमान बढ़ता शरीर की अपनी कचरा निकालने की स्वाभाविक प्रक्रिया है। पेरासिटामोल, डोलो, क्रोसिन, यह सारी गोलियां शरीर के तापमान को 4 से 6 घंटे के लिए कम करती है। क्या शरीर से कचरा बाहर निकले बिना उसका तापमान कम करना उचित है?
2. जीवन शक्ति बढ़ जाने पर बुखार/ सर्दी खांसी/ दस्त/उल्टी/ त्वचा पर पित्त का उभार, आदि के रूप में शरीर में से विकार निकलते हैं, उन्हें निकालने में सहायता करनी चाहिए।
3. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की इन गोलियों का घरेलू या हर्बल विकल्प सब को ज्ञात होना चाहिए।
यदि बुखार वायरल है तो एंटीबायोटिक क्यों लेना? वायरस एक तरह का प्रोटीन है, बैक्टीरिया एक जीव है। क्या बैक्टीरिया मारने वाली गोली वायरस समाप्त कर सकती है?
घरेलू या हर्बल विकल्प
1. एक मुट्ठी अजवाइन दो ग्लास पानी में उबालकर आधा करें और दिन भर गरम-गरम पी कर ओढ़ कर सोएं।
2. बीच रात में या सुबह होने से पहले ही अक्सर बुखार तेज होता है। पेरासिटामोल के स्थान पर चने के बराबर कपूर खाकर गुनगुना पानी पीकर ओढ़ कर सोने से बुखार उतरता है। अत्यधिक तेज बुखार आने पर मोर पंख का केवल पंख वाला भाग जलाकर शहद मिलाकर चटाएं।
3. ब्रेन या मस्तिष्क को अधिक तापमान से बचाना आवश्यक है, इसलिए बुखार आने पर सर और माथे पर गली ठंडी पट्टी अवश्य रखें। तापमान की तीव्रता को हथेलियां और पैरों के तलवे से की ओर ले जाने के लिए वहां पर प्याज का रस लगाएँ।
4. नागर मोथा, तुलसी, कालमेघ, गिलोय, यह सभी बुखार ठीक करने वाले ताजा रस हैं। इनका उपयोग बुखार उतारने के लिए करने से शरीर का कचरा भी बाहर निकलता है और इसी कारण बुखार कम होता है। यह सभी रस दिन में दो या तीन बार दे सकते हैं। बुखार एक-एक डिग्री करके कम होता है, धीरज रखें। कम से कम तीन दिन बुखार उतारने की प्रतीक्षा अवश्य करें। तब तक मस्तिष्क को बचाने के लिए ठंडी पट्टी रखने आदि बताए गए उपाय अवश्य करते रहें। प्लेटलेट कम न हों इसलिए संपूर्ण विश्राम करें।
5. ज्वर के साथ सर्दी खांसी कफ आदि है तो पिप्पली चटनी का सेवन नियमित रूप से करें।
6. 1 वर्ष या उससे कम आयु के बच्चों को सामान्य पिप्पली चटनी या सितोपलादि चूर्ण शहद में मिलाकर चटाने से सर्दी खांसी बुखार में लाभ मिलता है।
Fever
Fever was not a disease treated by Allopathy medicines before 50 years in India. Everybody was very much aware of the causes of having fever, precautions during fever and the home remedies to treat it themselves. So that further deterioration of health can always be stopped. This is the actual education of maintaining the body health is missing now. Everyone should regain it.
Keep three things in mind-
- The paracetamol pill which can kill a child must have such an impact on adults too… When they get fever, people themselves go to the medical store and ask for the pill. Those who are educated, ask for paracetamol, and eat it. Fever or increasing temperature in the body is a natural process of the body to remove its own waste. Paracetamol, Dollo, Crocin, all these pills reduce the body temperature for 4 to 6 hours. Is it appropriate to reduce the temperature of the body without removing waste from it?
- As the life force increases, help should be given in eliminating the disorders that emerge from the body in the form of fever/cold, cough/diarrhea etc.
- The most important thing is that the home or herbal alternatives to these pills should be known to everyone.
Why should take antibiotics if the fever is viral? Virus is a kind of protein; bacteria is an organism. Can a bacterium killing pill kill the virus?
Home or Herbal Alternatives–
- Fever often increases in the middle of the night or before dawn. In place of paracetamol, fever can be reduced by eating camphor equal to a gram (Chana) seed, followed by drinking lukewarm water and sleeping covered with a blanket. In case of very high fever, burn only the feather part of a peacock feather and lick it mixed with honey.
- It is necessary to protect the brain from high temperature, hence in case of fever, keep a cold bandage on the head and forehead. To reduce the intensity of temperature from the palms and soles of the feet, apply onion juice there.
- Nagar Motha, Tulsi, Kalmegh, Giloy, all these are fresh juices (Rasahara) that cure fever. Using them to reduce fever also removes waste from the body and hence fever reduces. All these juices can be given two or three times a day. The fever reduces one degree at a time, be patient. Be sure to wait for the fever to go down for at least three days. Till then, keep following the measures mentioned above like keeping a cold compress etc. to save the brain. Take complete rest so that platelets do not decrease.
- If you have fever along with cold, cough etc. then consume Pippali Chutney regularly.
- Children aged 1 year or less, licking normal Pippali chutney or Sitopaladi powder mixed with honey provides relief in cold, cough and fever.
- Boil a handful of celery (Azwain) in two glasses of water, halve it, and drink it hot throughout the day and sleep with enough blanket to cover the body.
- Children aged 1 year or less, licking normal Pippali chutney or Sitopaladi powder mixed with honey provides relief in cold, cough and fever.